चित्तौड़गढ़. आबकारी विभाग ने शुक्रवार को अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा और चालक को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपए आंकी गई (liquor worth Rs 32 lakh seized in Chittorgarh) है.
सहायक आबकारी अधिकारी धनेश प्रसाद खटीक ने बताया कि मेडी खेड़ा फाटक पर नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आते एक ट्रक को रोका गया. दस्तावेज मांगने पर चालक ने एल्युमिनियम की बिल्टी दिखाई गई, जबकि तलाशी के दौरान ट्रक शराब से भरा पाया गया. ट्रक में विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की 418 कार्टन हरियाणा निर्मित शराब मिली.
पढ़ें: झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब जब्त कर लिया गया और जालौर निवासी ट्रक चालक 38 वर्षीय मोहनलाल पुत्र सुखराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लियाा. पूछताछ में उसने ट्रक जयपुर से हनुमान विश्नोई नाम के व्यक्ति द्वारा सुपुर्द करना बताया. मोहनलाल को यह ट्र्रक गुजरात बॉर्डर पर किसी अन्य चालक को हैंड ओवर करना था. सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपए है. चालक को रिमांड पर लिया गया है. वहीं मामले में हनुमान विश्नोई को भी नामजद किया गया है.