कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर सहित क्षेत्र में दोपहर में तेज आंधी के साथ बरसात हुई. इस दौरान ओले भी गिरे. एक मकान के टीन शेड भी उड़ गए इससे पहले कोई हादसा होता परिवार ने खाट के निचे छिपकर अपनी जान बचाई.
दोपहर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ. तेज आंधी और बरसात से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए. गांव रण्डियारडी में वार्ड पंच केसर बाई भील के मकान की छत का टीन शेड उड़ गए. इस दौरान सभी परिवार के सदस्य घर पर ही थे. परिवार के सभी सदस्य खाट के निचे छुप गये जिससे कोई जनहानी नही हुई.
तेज अंधड के साथ बरसात का दौर लगभग एक घण्टे तक चला. इस दौरान मामूली रूप से ओले भी गिरे. बरसात से खेतों में भी पानी भर गया. वहीं बरसात के चलते रण्डियारडी रेल्वे आयुबी में साढ़े तीन फीट पानी भर गया. दुपहीया वाहनों को रेलवे ट्रैक के उपर से होकर निकलना पड़ा.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण ने बिगाड़ा राज्य वित्तीय बजट, सरकार की खजाना भरने की कवायद तेज... यहां लग सकता है सर चार्ज
हालांकी आयुबी में जल निकासी सुनिश्चित करने को लेकर कई बार ग्रामिणों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. क्षेत्र में तेज अंधड़ की वजह से की पेड़ भी धराशाई हो गये है.