ETV Bharat / state

बजरी से भरे डंपर ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगों ने पथराव कर लगाई डंपर में आग - बेगूं चिकित्सालय

चित्तौड़गढ़ में बुधवार देर रात को बजरी से भरे एक डंपर ने एक युवक को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आस पास के लोगों ने डंपर पर पथराव किया और आग लगा दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर में लगी आग को बुझाया और डंपर चालक को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें , डंपर ने युवक को कुचला , Latest hindi news of Rajasthan
बजरी से भरे डंपर ने युवक को कुचला
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 4:07 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में को बजरी से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने डंपर पर पथराव कर आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझा कर डंपर को जब्त कर लिया और पुलिस थाने खड़ा किया है. इस मामले में गुरुवार को बेगूं चिकित्सालय में युवक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी में सामने आया कि बुधवार देर रात बेगूं के सूली मंगरा इलाके में बजरी भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया. इससे सूली मंगरा निवासी मोहन (35) पुत्र मूलचंद मेहर की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने पहले डंपर पर पथराव कर दिया था. बाद में इसमें आग लगा दी. हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को मौके से खदेड़ा और डंपर में लगी आग बुझाई.

वहीं, मौंके पर बेगूं डिप्टी राजेन्द्र जैन पहुंचे, उन्होंने आक्रोशित लोगों से बात कर समझाइश का प्रयास किया. मौके पर हालात काफी तनावपूर्ण थे. पुलिस ने लोगों से समझाइश के बाद डंपर के नीचे से युवक के शव को बाहर निकलवा कर बेगूं चिकित्सालय में रखवाया है.

जानकारी मिली है कि डंपर में आग लगाने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. बाद में आग बुझा कर डंपर को स्टार्ट कर पुलिस थाने ले गई. लोगों का आरोप है कि बड़ी संख्या में बेगूं-चेंची रोड पर बजरी भरे डंपर आते है. कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इन पर रोक नहीं लगाई है. इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आक्रोशित लोगों ने बेगूं चिकित्सालय में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है. फिलहाल मुआवजे को लेकर समझाइश की जा रही है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी जारी है.

छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला

शहर के गांधीनगर क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई. यहां छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया. इस पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं छोटा भाई मौके से फरार हो गया है. घटना को लेकर कोतवाली थाने में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया गया है.

जानकारी के अनुसार शहर के कुंभानगर निवासी चेतन प्रकाश पुत्र दिनेश कुमार वर्मा अपने पिता से अलग रह रहा है. इसके पिता दिनेश कुमार गांधीनगर में ही रहते हैं. चेतन प्रकाश अपने पिता से बात करने के लिए गांधीनगर मकान पर आया था. यह मकान के भीतर नहीं गया और बाहर ही पिता को बुला कर बात कर रहा था. इसी दौरान छोटा भाई पीछे से आया और आते ही चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इससे चेतन प्रकाश के कंधे पर गहरा घाव हो गया. वहीं सिर में भी चोट लगी. यह अचेत होकर नीचे गिर गया. पिता ने छोटे भाई को दूर हटाया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार

इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने घायल चेतन प्रकाश वर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. मामले की सूचना मिलने और कोतवाली थाने से अनुसंधान अधिकारी एएसआई बरकत हुसैन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में को बजरी से भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने डंपर पर पथराव कर आग लगा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझा कर डंपर को जब्त कर लिया और पुलिस थाने खड़ा किया है. इस मामले में गुरुवार को बेगूं चिकित्सालय में युवक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी में सामने आया कि बुधवार देर रात बेगूं के सूली मंगरा इलाके में बजरी भरे डंपर ने युवक को कुचल दिया. इससे सूली मंगरा निवासी मोहन (35) पुत्र मूलचंद मेहर की मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोगों ने पहले डंपर पर पथराव कर दिया था. बाद में इसमें आग लगा दी. हादसे की सूचना मिलने पर बेगूं पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को मौके से खदेड़ा और डंपर में लगी आग बुझाई.

वहीं, मौंके पर बेगूं डिप्टी राजेन्द्र जैन पहुंचे, उन्होंने आक्रोशित लोगों से बात कर समझाइश का प्रयास किया. मौके पर हालात काफी तनावपूर्ण थे. पुलिस ने लोगों से समझाइश के बाद डंपर के नीचे से युवक के शव को बाहर निकलवा कर बेगूं चिकित्सालय में रखवाया है.

जानकारी मिली है कि डंपर में आग लगाने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. बाद में आग बुझा कर डंपर को स्टार्ट कर पुलिस थाने ले गई. लोगों का आरोप है कि बड़ी संख्या में बेगूं-चेंची रोड पर बजरी भरे डंपर आते है. कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इन पर रोक नहीं लगाई है. इस मामले में पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आक्रोशित लोगों ने बेगूं चिकित्सालय में मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है. फिलहाल मुआवजे को लेकर समझाइश की जा रही है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी जारी है.

छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया चाकू से हमला

शहर के गांधीनगर क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई. यहां छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया. इस पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. वहीं छोटा भाई मौके से फरार हो गया है. घटना को लेकर कोतवाली थाने में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कराया गया है.

जानकारी के अनुसार शहर के कुंभानगर निवासी चेतन प्रकाश पुत्र दिनेश कुमार वर्मा अपने पिता से अलग रह रहा है. इसके पिता दिनेश कुमार गांधीनगर में ही रहते हैं. चेतन प्रकाश अपने पिता से बात करने के लिए गांधीनगर मकान पर आया था. यह मकान के भीतर नहीं गया और बाहर ही पिता को बुला कर बात कर रहा था. इसी दौरान छोटा भाई पीछे से आया और आते ही चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इससे चेतन प्रकाश के कंधे पर गहरा घाव हो गया. वहीं सिर में भी चोट लगी. यह अचेत होकर नीचे गिर गया. पिता ने छोटे भाई को दूर हटाया.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में अटकी हैं निर्माण स्वीकृतियां, सेवानिवृति के बाद नहीं सौंपा गया प्रभार

इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने घायल चेतन प्रकाश वर्मा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. मामले की सूचना मिलने और कोतवाली थाने से अनुसंधान अधिकारी एएसआई बरकत हुसैन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.