कपासन (चित्तौड़गढ़). राजपूत समाज के दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ का 'दहेज विरोधी शपथ समारोह' का सोमवार को आयोजन किया गया. जिसमें समाज के 300 से अधिक जोड़ों ने टीका, दहेज नहीं लेने और नहीं देने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में राजस्थान के अलावा कई अन्य राज्यों के समाजबंधुओं ने भी भाग लिया.
गांधीनगर स्थित जौहर स्मृति संस्थान में यह आयोजन संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में दहेज प्रथा को बंद करने के लिए शपथ दिलाई गई. जिसमें 300 से अधिक जोड़ों ने टीका और दहेज नहीं लेने और नहीं देने का संकल्प लिया.
पढे़ं- रक्षा राज्य मंत्री ने 49वीं अखिल भारतीय ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन
इसके अलावा इस कार्यक्रम में वीर वीरांगनाओं को नमन कर जौहर ज्वाला का दर्शन किया गया. इसके बाद दहेज प्रथा पर खुली चर्चा की गई. समारोह के सूत्रधार प्रखर दहेज विरोधी आरएस चौहान ने बताया कि इस तरह का यह पहला आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दहेज प्रथा को बंद करने के लिए कड़े कदम उठाए जाने पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर राजपूत समाज की महिलाएं और पुरुष उपस्थिति रहे.