चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. घटना शुक्रवार शाम की है. छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूरत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि मृतका ग्यारहवीं की छात्रा थी. छात्रा की मौत की सूचना के बाद भादसोड़ा पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस खुदकुशी की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस की मानें तो भादसोड़ा निवासी छात्रा ने शुक्रवार को खुदकुशी करने की कोशिश की. इसी दरम्यान देर शाम तबीयत बिगड़ने की सूरत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इधर, सूचना पर सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रात को ही अस्पताल पहुंचे और छात्रा का बयान लेने की कोशिश किए, लेकिन अचेत होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका. आखिरकार शनिवार तड़के करीब 2 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Matrimonial Site Fraud: खुद को बताया DU प्रोफेसर, लड़की से ठग लिए 6.50 लाख
पुलिस की ओर से बताया गया कि किसी बात पर छात्रा को उसके परिजनों ने डांटा था. जिससे वो खासा आक्रोशित थी और इसी क्रम में उसने आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन इस दौरान तबीयत अधिक बिगड़ने की सूरत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी रविंद्र सेन ने बताया कि सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह को चित्तौड़गढ़ भेजा गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सौंप दिया गया है. आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया. इसकी जांच की जा रही है.