चित्तौड़गढ़. शहर में मंगलवार को युवक की चाकू घोंप कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त थे, जिन्होंने मामूली लेन-देन के कारण वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया, कि मंगलवार दोपहर महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित शिवाजी सर्किल पर गांधीनगर हाउसिंग बोर्ड निवासी कमलेश ओझा की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. उन्होंने बताया, कि परिजनों की रिपोर्ट पर मृतक कमलेश के दोस्त कान्हा ढोली और रतन सालवी की तलाश की.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या
भार्गव ने बताया, कि मामले को लेकर पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम ने 24 घंटों में ही दोनों को ढूंढ निकाला. उन्होंने बताया, कि घटना से पहले मृतक से दोनों का झगड़ा हुआ था. इस पर कान्हा ढोली वारदात से एक दिन पहले मृतक के घर पर जाकर धमकी दी थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि मंगलवार को कान्हा ढोली और रतन लाल सालवी शहर के पन्नाधाय चौराहा पर कमलेश को चाकू घोंप कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कलेक्ट्रेट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पैसों के लेन-देन की बात सामने आई है. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.