चित्तौड़गढ़. डूंगला थाना पुलिस के अनुसार गत 13 मई को थाने क्षेत्र के देवली गांव में मोहनलाल पाटीदार की खेत पर जाते समय हत्या हो गई थी. इस मामले में मोहनलाल की पत्नी गुड्डी बाई डूंगला चिकित्सालय में पुलिस को एक रिपोर्ट पेश की.
इसमें बताया कि घटना के दिन सुबह कार से कुए पर जा रहे थे. मार्ग में मदनलाल के कुएं के पास जीवनलाल, मदनलाल, अशोक, रामलाल और अन्य ने रोककर मोहनलाल के साथ मारपीट की. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट पर डूंगला थाने पर प्रकरण संख्या 58/2021 धारा- 147, 148, 149, 302, 341 और 325 भारतीय दंड संहिता दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: डीग में वार्ड पार्षद का घर ही सुरक्षित नहीं, करीब 4 लाख का सामान ले उड़े चोर
मामले में पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव और हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के मार्ग निर्देशन डूंगला एसएचओ संग्राम सिंह, एएसआई लालचंद, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह अमित, वीरेंद्र सिंह, भेरूलाल, शिवदत्त की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपितों की तलाश शुरू की.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, जांच अधिकारी को प्रधान ने दी ट्रांसफर करवाने की धमकी
मामले में डूंगला थाना क्षेत्र के देवली गांव निवासी जीवनलाल पिता नारायणलाल पाटीदार, मदनलाल पिता नब्बू पाटीदार, अशोक पिता नब्बू पाटीदार तथा उदयपुर के वल्लभनगर निवासी रामलाल पिता लच्छीराम पाटीदार को गिरफ्तार किया है. इनसे हत्या के मामले में पूछताछ जारी है.