ETV Bharat / state

जयपुर: मौज-मस्ती के लिए वाहन चुराने और मोबाइल स्नैचिंग करने वाली गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने और मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : May 19, 2021, 9:03 PM IST

bajaj nagar  gang stealing vehicles and mobile snatching  crime in jaipur  chori  stealing vehicles  जयपुर न्यूज  मोबाइल स्नैचिंग गैंग  वाहन चोर
गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार

जयपुर. बदमाशों ने टोंक रोड पर एक महिला के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. छीने गए मोबाइल फोन की ट्रेसिंग कर आईएमआई सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर गैंग के सदस्य राहुल साहू और मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब प्रकरण में पड़ताल की तो आरोपियों के पास से चुराई गई तीन बाइक और लोगों से छीने गए छह मोबाइल फोन बरामद किए.

टोंक रोड पर बदमाशों ने महिला से मोबाइल छीना था, मोबाइल गैंग के अन्य सदस्य तुलसीराम और अनिल बैरवा के पास होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुलसीराम और अनिल बैरवा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से छीना मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से लूटे गए कुल सात मोबाइल फोन और चुराई गई चार बाइक बरामद की है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 1 तस्कर गिरफ्तार, चालक फरार

आर्थिक तंगी के चलते बनाई गैंग और फिर देने लगे वारदातों को अंजाम

आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई, गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं और मौज-मस्ती करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग व बाइक चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं. लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी आने पर राहुल साहू और मनीष शर्मा ने तुलसी राम जाट और अनिल कुमार बेरवा के साथ मिलकर गैंग बनाई. उसके बाद राहुल और मनीष बाइक चुराने व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने में जुट गए.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में 22 ग्राम स्मैक सहित तीन युवक गिरफ्तार

वहीं चुराई गई बाइक और लूटे गए फोन को तुलसी राम जाट और अनिल कुमार बेरवा सस्ती कीमत पर बेचने का काम करने लगे. गैंग बनाने के बाद आरोपियों ने झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, रामगंज और कानोता थाना इलाके से वाहन चुराए. चुराए गए वाहनों का प्रयोग करके गैंग के सदस्य मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

जयपुर. बदमाशों ने टोंक रोड पर एक महिला के साथ मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. छीने गए मोबाइल फोन की ट्रेसिंग कर आईएमआई सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर गैंग के सदस्य राहुल साहू और मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब प्रकरण में पड़ताल की तो आरोपियों के पास से चुराई गई तीन बाइक और लोगों से छीने गए छह मोबाइल फोन बरामद किए.

टोंक रोड पर बदमाशों ने महिला से मोबाइल छीना था, मोबाइल गैंग के अन्य सदस्य तुलसीराम और अनिल बैरवा के पास होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुलसीराम और अनिल बैरवा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से महिला से छीना मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से लूटे गए कुल सात मोबाइल फोन और चुराई गई चार बाइक बरामद की है. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: डोडा चूरा की तस्करी करते हुए 1 तस्कर गिरफ्तार, चालक फरार

आर्थिक तंगी के चलते बनाई गैंग और फिर देने लगे वारदातों को अंजाम

आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई, गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं और मौज-मस्ती करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग व बाइक चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं. लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी आने पर राहुल साहू और मनीष शर्मा ने तुलसी राम जाट और अनिल कुमार बेरवा के साथ मिलकर गैंग बनाई. उसके बाद राहुल और मनीष बाइक चुराने व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने में जुट गए.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में 22 ग्राम स्मैक सहित तीन युवक गिरफ्तार

वहीं चुराई गई बाइक और लूटे गए फोन को तुलसी राम जाट और अनिल कुमार बेरवा सस्ती कीमत पर बेचने का काम करने लगे. गैंग बनाने के बाद आरोपियों ने झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, रामगंज और कानोता थाना इलाके से वाहन चुराए. चुराए गए वाहनों का प्रयोग करके गैंग के सदस्य मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.