ETV Bharat / state

3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल, विदेशी पर्यटकों को लुभाने का होगा प्रयास

3 जनवरी से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की सफलता के लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. विदेशी सैलानियों को लुभाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:46 PM IST

Fort Festival Chittorgarh News,  फोर्ट फेस्टिवल चित्तौडग़ढ़ न्यूज
3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल

चित्तौडग़ढ़. चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन अगले महीने जनवरी में होना है, लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. इसमें विशेष तौर पर विदेशी सैलानियों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही विदेशी मेहमानों का सम्मान भी होगा. स्थानीय संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी और आम जनता को भी जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें.आयोजन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल

2 दिन पहले हुई बैठक में 3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया गया था. इसी सन्दर्भ में अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास, पुरातत्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसमें अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कलाल ने बताया, कि लगातार दूसरे साल ये आयोजन हो रहा है. इसमें पिछले साल जो कार्यक्रम हुए थे, उसके साथ ही कुछ नए कार्यक्रम होंगे.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

फेस्टिवल में तीनों दिन सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रम चलेंगे, जिनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सोशल मीडिया के साथ ही माउथ पब्लिसिटी के प्रयास किए जा रहे हैं. चित्तौड़गढ़ जिले के आसपास उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, कुंभलगढ़ पर्यटन स्थल पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

चित्तौडग़ढ़. चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल का आयोजन अगले महीने जनवरी में होना है, लेकिन इसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है. इसमें विशेष तौर पर विदेशी सैलानियों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही विदेशी मेहमानों का सम्मान भी होगा. स्थानीय संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी और आम जनता को भी जोड़ा जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें.आयोजन की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल

2 दिन पहले हुई बैठक में 3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़गढ़ फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय लिया गया था. इसी सन्दर्भ में अतिरिक्त कलक्टर मुकेश कलाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास, पुरातत्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसमें अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कलाल ने बताया, कि लगातार दूसरे साल ये आयोजन हो रहा है. इसमें पिछले साल जो कार्यक्रम हुए थे, उसके साथ ही कुछ नए कार्यक्रम होंगे.

पढ़ें- प्रदेश भर में चल रही रेजिडेंट चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

फेस्टिवल में तीनों दिन सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रम चलेंगे, जिनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा. सोशल मीडिया के साथ ही माउथ पब्लिसिटी के प्रयास किए जा रहे हैं. चित्तौड़गढ़ जिले के आसपास उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, कुंभलगढ़ पर्यटन स्थल पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

Intro:चित्तौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ फोर्ट फेस्टिवल का आयाजन एक माह बाद 3 से 5 जनवरी को होना है लेकिन इसके सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। इसमें विशेष तौर पर विदेशी सैलानियों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही विदेशी मेहमानों का सम्मान भी होगा। स्थानीय संस्थाओं की मदद भी ली जाएगी तो आम जनता को भी इससे जोड़ा जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सके। इस सम्बंध में अतिरिक्त कलक्टर की अध्यक्ष में शुक्रवार को कोर कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है।
Body:जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व जिला कलक्टर चेतनराम देवड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें ३ से ५ जनवरी तक चित्तौडग़ढ़ फोर्ट फेस्टिवल के आयोजन का निर्णय किया गया था। इसी सन्दर्भ में कौर कमेटी की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन मुकेश कलाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में उपखंड अधिकारी तेजस्वी राणा, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा, पर्यटन अधिकारी शरद व्यास सहित पुरातत्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकार मौजूद थे। इसमें विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही पुराने एवं नए कार्यक्रमों को जोडऩे व बदलाव करने के साथ ही पुरातत्व विभाग से दुर्ग पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अनुमति लेने सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई है। इसमें अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कलाल ने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 3 से 5 जनवरी तक चित्तौड़ फोर्ट फेस्टेविल आयोजित करने का निर्णय किया था। लगातार दूसरे साल यह आयोजन हो रहा है। इसमें गत साल जो कार्यक्रम हुए थे, उसके साथ-साथ कुछ नए कार्यक्रम होंगे। इन तीन दिनों को देशी व विदेशी पर्यटक अधिकाधिक संख्या में चित्तौडग़ढ़ आए ऐसे प्रयास किए जाएंगे। इसमें तीनों दिन सुबह से लेकर रात तक कार्यक्रम चलेंगे, जिनका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सोशल मीडिया के साथ ही माऊथ पब्लिसिटी अधिकाधिक हो इस प्रयास में जुटे हुए हैं। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ जिले के आस-पास अन्य ट्युरिस्ट पैलेस हैं, जिनमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बूंदी, कुंभलगढ़ आदि पर भी प्रचार-प्रसार का प्रयास कर रहे हैं। जहां तक लॉकल पब्लिक का सवाल है चित्तौडग़ढ़ के लोगों की रूचि इस प्रोग्राम में हो इसके लिए विभिन्न बैठकों का आयोजन करेंगे। इससे कि आम पब्लिक फोर्ट फेस्टिवल से पूरे दिन से जुड़े।Conclusion:बाइट - मुकेश कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर चित्तौडग़ढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.