चित्तौड़गढ़. कनेरा थाना क्षेत्र में भेड़ चोरी की आशंका में चरवाह ने गोली चला दी. इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि उसके दो अन्य साथी भाग निकले. यह घटना पीलखेडी व मैलाना गांव के बीच जंगल की है. पुलिस ने आरोपी चरवाहे को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 3 सितम्बर की मध्य रात्रि को पीलखेडी व मैलाना गांव के बीच जंगल में रेबारियों द्वारा भेड़ व उंट के रेवड़ लाए. रात्रि में गए भेड़ चोरी करने के इरादे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंजर जाति के तीन व्यक्ति आए. डेरों पर भेड़ों व ऊंटों की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति ने चोरों के आने की खबर देते हुए अपने साथी रूपा रेबारी को बुलाया. वह साथ में बंदूक लेकर आया, जिसने चोरी करने वाले चोरों पर बंदूक से फायर कर दिया. जिससे दुधीतलाई थाना बिजयपुर निवासी 25 वर्षीय अंतिम कंजर पुत्र कालू कंजर की गोली लगने से मृत्यु हो गई. जबकि दो व्यक्ति मौके से भाग निकले.
पढ़ें: बहरोड़: चाय बनाने से मना किया तो चला दी गोली, युवक गंभीर रूप से घायल
अगले दिन वहां से रेबारियों के डेरे रवाना हो जाने के बाद लोग अंतिम की लाश को ढूंढने जंगल की ओर गए, लेकिन उसकी लाश नहीं मिली. इस घटना में थाना कनेरा पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच अधिकारी डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा द्वारा फरार आरोपी की तलाश की गई. मामले में फरार आरोपी पाली जिले के रावी दुदवड थाना रानी निवासी 40 वर्षीय रूपाराम पुत्र बद्रीराम रेबारी को डिटेन कर पूछताछ की गई.
पढ़ें: Bharatpur Crime : आपसी विवाद में भाई ने मारी भाई को गोली, जख्मी मां ने सुनाई झगड़े के पीछे की कहानी
पूछताछ के बाद आरोपी रूपा राम ने घटना कारित करना कबूल कर लिया. आरोप प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी सूचना पर अंतिम कंजर की लाश को दस्तयाब कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दी गई. पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक बेनीप्रसाद मीना, निंबाहेड़ा कोतवाली थाना प्रभारी राम सुमेर मीणा, कनेरा थाना अधिकारी नाथू सिंह मय जाप्ता शामिल थे.