चित्तौड़गढ़. शहर में शुक्रवार दोपहर गारमेंट्स शोरूम में आग की घटना के बाद हड़कंप मच गया. गारमेंट्स के किड्स वियर शोरूम में आग फैली. वहीं निकट स्थित साड़ी सेंटर बच गया. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद की दमकल मंगवाकर आग पर काबू पाया गया. साथ ही शोरूम के सामान को भी खाली किया गया है. प्रारंभिक रूप से बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है. आग में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री शेखावत के काफिले पर हमला, FIR कराई दर्ज
जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर में सिटी पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर चचेरे भाइयों की गारमेंट्स शोरूम है. अमित कुमार पटवारी के गारमेंट के किड्स वियर की और दिनेश कुमार पटवारी के साड़ियों का शोरूम है. शुक्रवार को रंगतेरस का पर्व होने के कारण चित्तौड़गढ़ में होली खेली जाती है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ के सभी शोरूम और दुकानें बंद थी. दोपहर में गरीब 2.50 पर लोगों ने शोरूम के भीतर से धुआं उठता देखा. इस पर गारमेंट के मालिक अमित कुमार पटवारी और उनके चचेरे भाई गौतम साड़ी के मालिक दिनेश कुमार पटवारी को सूचना दी.
उन्होंने पहुंच कर शटर खोला तो शोरूम में आगे के हिस्से में आग लगी हुई थी. इन दोनों ही चचेरे भाइयों के तीन तीन मंजिला शोरूम है. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, तत्काल नगर परिषद की दमकल को मौके पर बुलाया गया. नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि अमित कुमार पटवारी की किड्स वेयर शोरूम के अगले हिस्से के सारे कपड़े जल गए. वहीं आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें- जयपुर: अनुशासनहीनता बरतने वाले पुलिसकर्मियों को फटीग के तहत दी जाएगी अनूठी सजा
दमकलकर्मी को ऊपरी मंजिल पर भी आग बुझाने के लिए चढ़ना पड़ा. प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसे में लोगों ने एवीएमएल के अधिकारियों को सूचना देकर तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी. ऐसे में दिनेश कुमार पटवारी के साड़ियों के शोरूम में आग नहीं फैली, लेकिन काफी धुआं भरा हुआ था. ऐसे में यह पता नहीं चल पाया कि भीतर आग लगी है या नहीं है. मौके पर नगर परिषद की दो दमकल पहुंची. साथ ही कोतवाली थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है.