चित्तौड़गढ़. जिले के सांवलियाजी में मंदिर मंडल की यशोदा विहार धर्मशाला की दुकानों में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि तीन दुकानें चपेट में आ गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी. जिसके बाद दमकल मंगवाई गई.
दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के कई कर्मचारी मौके ओर पहुंचे. आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
ये पढ़ें: नागौर: 6 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 2 मामले, बासनी में बुजुर्ग महिला, इंदोखा में RPF का जवान पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार श्री सांवलिया जी मंदिर के सामने बाहर की तरफ करीब 20-25 दुकानें हैं, जिन्हें किराए पर दिया हुआ है. ये सभी दुकानें लॉकडाउन के कारण बंद है. रविवार रात करीब 8.15 बजे अज्ञात कारणों से इन दुकानों में आग लग गई. दूर से ही आग और धुंआ देख कर लोग दुकानों की और भागे.
लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. पहले मंदिर प्रशासन की दमकल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. विद्युत केबलों ने भी आग पकड़ ली, जिससे पूरे कस्बे में बिजली बंद करनी पड़ी.
पढ़ेंः IPS दिनेश एमएन ने 'लॉकडाउन' से की अपने जेल के दिनों की तुलना
वहीं एक दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस पर चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय से दमकल मंगवाई गई. मौके पर दो और दमकल और 4 टैंकर पहुंचे. वहीं आग बुझाने में काफी समय लग गय. इस दौरान मौजूद युवाओं ने जल्दी से दूसरे दुकानों के सामान खाली किए, जिससे आग फैलने से अधिक नुकसान ना हो.
वहीं मौके पर जेसीबी मंगवाई गई और मलबा भी हटवाया गया. चित्तौड़गढ़ से आई दमकल ने फोम के साथ पानी का छिड़काव किया तब जाकर आग काबू में आई. आग की सूचना पर चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय से श्री सांवरियाजी मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.