नागौर. छह दिन के अंतराल के बाद नागौर में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. रविवार को नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो ने मामले सामने आए हैं. इनमें से एक केस बासनी गांव का है. जहां अब तक 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरा मामला कुचामन सिटी इलाके के इंदोखा गांव का है.
जानकारी के अनुसार, बासनी गांव में 68 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. यह महिला राजकीय जेएलएन अस्पताल में भर्ती है और रैंडम सैंपलिंग के चलते इसका सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था. इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 से ऊपर है. हालांकि, स्वस्थ होने पर इनमें से कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. जबकि कुचामन तहसील के इंदोखा गांव में एक युवक की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
कुचामन सिटी बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इंदोखा गांव का यह युवक आरपीएफ में तैनात है. अभी यह दिल्ली में तैनात है और 6 मई को छुट्टी लेकर बाइक से अपने गांव पहुंचा था. उसकी अस्पताल में जांच की गई और सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. इस बीच इसके साथी जवानों की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद इस गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस युवक के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं.
पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन
जिलेभर के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार तक 119 में से महज 9 ही एक्टिव कोरोना मरीज जिले में थे. ऐसे में नागौर जिले के जल्द कोरोना मुक्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब दो नए मरीज सामने आने के बाद इस उम्मीद को झटका लगा है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 और एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हो गया है.