ETV Bharat / city

नागौर: 6 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 2 मामले, बासनी में बुजुर्ग महिला, इंदोखा में RPF का जवान पॉजिटिव

छह दिन के बाद नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. रविवार को कुचामन सिटी इलाके के इंदोखा गांव में आरपीएफ का एक जवान और बासनी गांव में एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इंदोखा गांव का युवक दिल्ली में आरपीएफ में तैनात है और पिछले दिनों बाइक से अपने गांव आया था.

NAGAUR NEWS, RAJASTHAN NEWS, HINDI NEWS
नागौर में कोरोना संक्रमण के दो मामले मिले
author img

By

Published : May 10, 2020, 6:39 PM IST

नागौर. छह दिन के अंतराल के बाद नागौर में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. रविवार को नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो ने मामले सामने आए हैं. इनमें से एक केस बासनी गांव का है. जहां अब तक 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरा मामला कुचामन सिटी इलाके के इंदोखा गांव का है.

नागौर में 6 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 2 मामले

जानकारी के अनुसार, बासनी गांव में 68 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. यह महिला राजकीय जेएलएन अस्पताल में भर्ती है और रैंडम सैंपलिंग के चलते इसका सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था. इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 से ऊपर है. हालांकि, स्वस्थ होने पर इनमें से कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. जबकि कुचामन तहसील के इंदोखा गांव में एक युवक की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कुचामन सिटी बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इंदोखा गांव का यह युवक आरपीएफ में तैनात है. अभी यह दिल्ली में तैनात है और 6 मई को छुट्टी लेकर बाइक से अपने गांव पहुंचा था. उसकी अस्पताल में जांच की गई और सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. इस बीच इसके साथी जवानों की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद इस गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस युवक के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

जिलेभर के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार तक 119 में से महज 9 ही एक्टिव कोरोना मरीज जिले में थे. ऐसे में नागौर जिले के जल्द कोरोना मुक्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब दो नए मरीज सामने आने के बाद इस उम्मीद को झटका लगा है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 और एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हो गया है.

नागौर. छह दिन के अंतराल के बाद नागौर में एक बार फिर कोरोना वायरस की दस्तक हुई है. रविवार को नागौर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो ने मामले सामने आए हैं. इनमें से एक केस बासनी गांव का है. जहां अब तक 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. दूसरा मामला कुचामन सिटी इलाके के इंदोखा गांव का है.

नागौर में 6 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 2 मामले

जानकारी के अनुसार, बासनी गांव में 68 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. यह महिला राजकीय जेएलएन अस्पताल में भर्ती है और रैंडम सैंपलिंग के चलते इसका सैंपल जांच के लिए भिजवाया गया था. इस गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 100 से ऊपर है. हालांकि, स्वस्थ होने पर इनमें से कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. जबकि कुचामन तहसील के इंदोखा गांव में एक युवक की कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कुचामन सिटी बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इंदोखा गांव का यह युवक आरपीएफ में तैनात है. अभी यह दिल्ली में तैनात है और 6 मई को छुट्टी लेकर बाइक से अपने गांव पहुंचा था. उसकी अस्पताल में जांच की गई और सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए थे. इस बीच इसके साथी जवानों की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रविवार को इसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके बाद इस गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस युवक के परिजनों और संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

जिलेभर के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार तक 119 में से महज 9 ही एक्टिव कोरोना मरीज जिले में थे. ऐसे में नागौर जिले के जल्द कोरोना मुक्त होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब दो नए मरीज सामने आने के बाद इस उम्मीद को झटका लगा है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 121 और एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.