ETV Bharat / state

भारत बेंज के शोरूम में आग से अफरातफरी, 1 करोड़ा के नुकसान का अंदेशा - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में भारत बेंज के शोरूम में रविवार को (fire in bharat benz showroom) अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची आधा दर्जन दमकल ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. आग से एक करोड़ के नुकसान का अंदेशा है.

fire in bharat benz showroom
fire in bharat benz showroom
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 3:49 PM IST

चित्तौड़गढ़. कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी भारत बेंज के भीलवाड़ा मार्ग (fire in bharat benz showroom) गंगरार स्थित शोरूम में आज अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के गांव तक लपटें नजर आ रहीं थीं. सूचना पर हिंदुस्तान जिंक बिरला सीमेंट तथा नगर परिषद से दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका हालांकि तब तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया था. रविवार का अवकाश होने के कारण सुबह करीब 11:30 बजे शोरूम में एक दो लोग ही मौजूद थे.

अचानक शोरूम में धुआं उठता दिखा तो तत्काल (fire in chittorgarh) मैनेजर अजीत तिवारी को सूचना दी गई. इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के साथ नगर परिषद और आसपास की औद्योगिक इकाइयों की दमकल पहुंचींं. आग पर कंट्रोल पाए जाने तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था.

पढ़ें. उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल

प्रारंभिक तौर पर लगभग ₹1 करोड़ से अधिक का नुकसान माना जा रहा है. हालांकि नुकसान का वास्तविक असेसमेंट होना बाकी है. गनीमत रही कि बिक्री के लिए रखे गए करीब एक दर्जन वाहन शोरूम से बाहर के थे अन्यथा और बड़ा नुकसान हो सकता था. थाना प्रभारी मीणा के अनुसार शोरूम संचालक की रिपोर्ट के के बाद ही आग में हुए नुकसान के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू होगी फिलहाल शॉर्ट सर्किट आज की वजह माना जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी भारत बेंज के भीलवाड़ा मार्ग (fire in bharat benz showroom) गंगरार स्थित शोरूम में आज अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग इतनी विकराल थी कि आसपास के गांव तक लपटें नजर आ रहीं थीं. सूचना पर हिंदुस्तान जिंक बिरला सीमेंट तथा नगर परिषद से दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका हालांकि तब तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया था. रविवार का अवकाश होने के कारण सुबह करीब 11:30 बजे शोरूम में एक दो लोग ही मौजूद थे.

अचानक शोरूम में धुआं उठता दिखा तो तत्काल (fire in chittorgarh) मैनेजर अजीत तिवारी को सूचना दी गई. इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं सूचना पर गंगरार थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के साथ नगर परिषद और आसपास की औद्योगिक इकाइयों की दमकल पहुंचींं. आग पर कंट्रोल पाए जाने तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो चुका था.

पढ़ें. उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल

प्रारंभिक तौर पर लगभग ₹1 करोड़ से अधिक का नुकसान माना जा रहा है. हालांकि नुकसान का वास्तविक असेसमेंट होना बाकी है. गनीमत रही कि बिक्री के लिए रखे गए करीब एक दर्जन वाहन शोरूम से बाहर के थे अन्यथा और बड़ा नुकसान हो सकता था. थाना प्रभारी मीणा के अनुसार शोरूम संचालक की रिपोर्ट के के बाद ही आग में हुए नुकसान के बारे में कुछ कहा जा सकेगा. रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू होगी फिलहाल शॉर्ट सर्किट आज की वजह माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.