चित्तौड़गढ़. शहर की नगरपालिका कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर स्थित एक ऑटो पार्ट्स की दुकान और गोदाम में मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग पूरे गोदाम में फैल गई. आग पर काबू पाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर नगर परिषद के अलावा बिरला सीमेंट की दमकल भी पहुंची है. डेढ़ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
जानकारी में सामने आया कि शहर में रोडवेज बस स्टैंड के पीछे की तरफ नगरपालिका कॉलोनी है. इस कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान व गोदाम में दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. बताया जा रहा है कि गोदाम से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने दुकान मालिक श्याम शर्मा को सूचना दी. मौके पर नगर परिषद की दमकल पहुंची जिससे आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन टायर सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लगा.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है. बाद में बिरला सीमेंट की एक और दमकल को मौके पर बुलाया गया. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग लगने के कारणों और नुकसान के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट इसका कारण बताया जा रहा है.