चित्तौड़गढ़़. जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है. चित्तौड़गढ़़ में प्रतिदिन दो से तीन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी के तहत बुधवार सुबह बेगू इलाके के पारसोली क्षेत्र के फतेहपुरा गांव में ओंकार और नारायण के बाड़े से अचानक धुएं के गुबार उठने लगे.
जिसके बाद देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. यह देखकर गांव के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए. जिसे जो मिला उसी से आग बुझाने के प्रयासों में जुट गया. इसके साथ ही आग तेजी से आगे बढ़ रही थी. ऐसे में आसपास के अन्य बाडों में भी आग फैलने का खतरा था. जहां कोई पानी का टैंकर लेकर आया तो कोई बर्तनों से पानी भरकर मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने में जुट गया.
पढ़ें: कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश
इसपर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बता दें कि बाडे में अलग-अलग स्थानों पर मक्के की कड़प के ढेर लगे हुए थे जो कि एक के बाद एक आग की चपेट में आते गए. हालांकि आग बुझा ली गई, लेकिन तब तक सारी कड़प जलकर राख हो गई.
वहीं, प्रारंभिक तौरपर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. इसके अलावा शार्ट सर्किट से बाड़े में लगी आग लग जाने से 12 बीघे की कड़प जलकर राख हो गई. जानकारी मिलने पर पारसोली पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां घटना की जानकारी ली.