ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कोरोना काल में सख्ती बरतने के साथ जनता का ध्यान भी रखा, आंकड़ों से समझिए - चित्तौड़गढ़ न्यूज़

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार को लॉकडाउन की अवधि में चित्तौड़गढ़ जिले में की गई सख्ती और जनहित के कार्यों की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी. पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना काल में लॉकडाउन की पालना कराने के साथ ही पुलिस ने लोगों की खूब मदद भी की है. ऐसे में पुलिस की इस बदली हुई भूमिका में उसका सम्मान भी बढ़ा है.

पुलिस कार्रवाई का आंकड़ा, Chittorgarh News
चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लॉकडाउन की अवधि में की गई कार्रवाइयों की दी जानकारी
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 9:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सख्ती बरतने के साथ ही पुलिस ने जनता का ध्यान भी रखा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की इस बदली हुई भूमिका में उसका सम्मान भी बढ़ा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार को लॉकडाउन की अवधि में चित्तौड़गढ़ जिले में की गई सख्ती और जनहित के कार्यों की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी.

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लॉकडाउन की अवधि में की गई कार्रवाइयों की दी जानकारी

पढ़ें: RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 147 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसमें करीब 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस ने कुल 4 हजार 569 वाहनों के चालान बनाते हुए 7 लाख, 27 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला. इसके अलावा 1614 वाहन जब्त किए. लॉकडाउन की अवधि में पुलिस ने जो प्रकरण दर्ज किए हैं, उनमें लॉकडाउन उल्लंघन (भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत) में 123, सोशल मीडिया के संबंध में 14, राजकार्य बाधा में 5 और ईसी एक्ट में कुल 5 प्रकरण दर्ज किए हैं.

पुलिस अधीक्षक के मुतबिक लॉकडाउन की अवधि में 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन में कुल 267, सोशल मीडिया के संबंध में 11, राजकार्य में बाधा के 16 और ईसी एक्ट में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए. वहीं, अब तक 37 आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है. धारा 151 में पुलिस की ओर से 199 इस्तगासे पेश किए और 395 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत 1 मई से अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 4814 कार्रवाई की और करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

पढ़ें: विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकानदार द्वारा मास्क या फेस कवर नहींं पहनने वाले व्यक्ति को सामान विक्रय करने के मामले में 217 चालान बनाए गए. सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर 6 चालान बनाकर 1200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए जाने पर 8 चालान बनाकर 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, 2 लोगों को तम्बाकू बेचते पकड़ा गया और 2000 हजार रुपय जुर्माना जुर्माना वसूल किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करते पाए जाने पर 6207 चालान बनाकर 6 लाख 20 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

आबकारी अधिनियम के तहत भी की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत भी काफी कार्रवाइयां की हैं. इसमें कुल 110 प्रकरण दर्ज किए. इस दौरान 198 बोतल अंग्रेजी शराब, 562 बोतल देसी शराब, 759 कच्ची शराब, 820 बीयर, भांग के 150 पौधे बरामद किए. वहीं, 36 हजार 800 लीटर देसी शराब का वाश नष्ट किया और कुल 114 आरोपी गिरफ्तार किेए.

7 हजार किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी 2020 से अब एनडीपीएस एक्ट में 60 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसमें 40 किलो 325 ग्राम अफीम, 7306. 189 किलोग्राम डोडा चूरा, 29.42 ग्राम स्मैक, 5.600 किलोग्राम गांजा और 421 गांजे के पौधे बरामद किए. इन प्रकरणों में कुल 91 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

जन सेवा में भी आगे रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान खुद के स्तर और जन सहयोग से भोजन के पैकेट के साथ ही अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया है. मुख्यालय के आदेशों की पालना में सभी थाना क्षेत्र में जन सेवा के कार्य हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने 10 हजार 852 मास्क का वितरण, 4325 लीटर हाईपोक्लोराइड का वितरण, 208 नग (500 एमएल) हैंड सैनिटाइजर, 1050 किलोग्राम ब्लिचिंग पाउडर, 276 नग रिप्लेक्टर जैकेट, 111 जोडे़ हैंड ग्लब्स, काढ़ा के 100 ग्राम के 2480 पैकेट, 510 नग होम्योपैथिक मेडिसिन और 42 थर्मामीटर का वितरण किया. इसके अलावा 225 नग पीपीई कीट, 1416 फेस शील्ड के साथ अन्य सामग्री का वितरण किया है. वहीं, पुलिस ने अपने स्तर पर 36 हजार 592 भोजन के पैकेट, 113 राशन सामग्री और 48 बिस्किट के बॉक्स वितरित किए . जन सहयोग से 1 लाख 94 हजार, 238 भोजन के पैकेट और 890 राशन सामग्री वितरित किया. प्रशासन के सहयोग से 77 हजार 624 भोजन के पैकेट और 2 लाख 9 हजार 146 किलो राशन सामग्री का वितरण किया.

चित्तौड़गढ़. जिले में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन की पालना कराने को लेकर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सख्ती बरतने के साथ ही पुलिस ने जनता का ध्यान भी रखा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की इस बदली हुई भूमिका में उसका सम्मान भी बढ़ा है. चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बुधवार को लॉकडाउन की अवधि में चित्तौड़गढ़ जिले में की गई सख्ती और जनहित के कार्यों की जानकारी पत्रकार वार्ता में दी.

चितौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लॉकडाउन की अवधि में की गई कार्रवाइयों की दी जानकारी

पढ़ें: RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 147 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसमें करीब 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, पुलिस ने कुल 4 हजार 569 वाहनों के चालान बनाते हुए 7 लाख, 27 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला. इसके अलावा 1614 वाहन जब्त किए. लॉकडाउन की अवधि में पुलिस ने जो प्रकरण दर्ज किए हैं, उनमें लॉकडाउन उल्लंघन (भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत) में 123, सोशल मीडिया के संबंध में 14, राजकार्य बाधा में 5 और ईसी एक्ट में कुल 5 प्रकरण दर्ज किए हैं.

पुलिस अधीक्षक के मुतबिक लॉकडाउन की अवधि में 300 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन में कुल 267, सोशल मीडिया के संबंध में 11, राजकार्य में बाधा के 16 और ईसी एक्ट में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए. वहीं, अब तक 37 आरोपियों की गिरफ्तारी होना शेष है. धारा 151 में पुलिस की ओर से 199 इस्तगासे पेश किए और 395 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत 1 मई से अब तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 4814 कार्रवाई की और करीब 16 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है.

पढ़ें: विधायकों से कभी भी खाली करवाए जा सकेंगे आवास, नए नियम जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुकानदार द्वारा मास्क या फेस कवर नहींं पहनने वाले व्यक्ति को सामान विक्रय करने के मामले में 217 चालान बनाए गए. सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर 6 चालान बनाकर 1200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए जाने पर 8 चालान बनाकर 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. वहीं, 2 लोगों को तम्बाकू बेचते पकड़ा गया और 2000 हजार रुपय जुर्माना जुर्माना वसूल किया गया. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करते पाए जाने पर 6207 चालान बनाकर 6 लाख 20 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

आबकारी अधिनियम के तहत भी की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत भी काफी कार्रवाइयां की हैं. इसमें कुल 110 प्रकरण दर्ज किए. इस दौरान 198 बोतल अंग्रेजी शराब, 562 बोतल देसी शराब, 759 कच्ची शराब, 820 बीयर, भांग के 150 पौधे बरामद किए. वहीं, 36 हजार 800 लीटर देसी शराब का वाश नष्ट किया और कुल 114 आरोपी गिरफ्तार किेए.

7 हजार किलो से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी 2020 से अब एनडीपीएस एक्ट में 60 प्रकरण दर्ज किए हैं. इसमें 40 किलो 325 ग्राम अफीम, 7306. 189 किलोग्राम डोडा चूरा, 29.42 ग्राम स्मैक, 5.600 किलोग्राम गांजा और 421 गांजे के पौधे बरामद किए. इन प्रकरणों में कुल 91 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

जन सेवा में भी आगे रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान खुद के स्तर और जन सहयोग से भोजन के पैकेट के साथ ही अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया है. मुख्यालय के आदेशों की पालना में सभी थाना क्षेत्र में जन सेवा के कार्य हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने 10 हजार 852 मास्क का वितरण, 4325 लीटर हाईपोक्लोराइड का वितरण, 208 नग (500 एमएल) हैंड सैनिटाइजर, 1050 किलोग्राम ब्लिचिंग पाउडर, 276 नग रिप्लेक्टर जैकेट, 111 जोडे़ हैंड ग्लब्स, काढ़ा के 100 ग्राम के 2480 पैकेट, 510 नग होम्योपैथिक मेडिसिन और 42 थर्मामीटर का वितरण किया. इसके अलावा 225 नग पीपीई कीट, 1416 फेस शील्ड के साथ अन्य सामग्री का वितरण किया है. वहीं, पुलिस ने अपने स्तर पर 36 हजार 592 भोजन के पैकेट, 113 राशन सामग्री और 48 बिस्किट के बॉक्स वितरित किए . जन सहयोग से 1 लाख 94 हजार, 238 भोजन के पैकेट और 890 राशन सामग्री वितरित किया. प्रशासन के सहयोग से 77 हजार 624 भोजन के पैकेट और 2 लाख 9 हजार 146 किलो राशन सामग्री का वितरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.