चित्तौड़गढ़. पंचायत चुनाव 2020 के तहत शहीद मेजर नटवर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चित्तौड़गढ़ में प्रथम चरण की 4 पंचायत समितियों निम्बाहेड़ा, भदेसर, बड़ीसादड़ी, डूंगला में सरपंच पदों के लिए ईवीएम मशीन कमिशनिंग प्रक्रिया संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम और उनकी टीम की ओर से की गई.
जानकारी के अनुसार ईवीएम मशीन कमिशनिंग प्रक्रिया के लिए सहायक प्रभारी अधिकारी प्रदीप चौधरी को नियुक्त किया है. इनकी उपस्थिति में ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग की गई. इसमें मुख्य रूप से सरपंच चुनाव में होने वाले मतदान में ईवीएम में बैलेट पेपर लगाना, उम्मीदवारों की संख्या सेट करना, बीयू और सीयू को सील करना और एड्रेस टैग लगाना आदि कार्य किए गए. सबसे पहले निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र से इसकी शुरुआत हुई, उपखंड अधिकारी और उपखंड निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा की मौजूदगी में ईवीएम मशीन कमिश्निंग प्रक्रिया हुई. बाद में यह प्रक्रिया अन्य पंचायत समितियों में हुई.
पढ़ें- भरतपुरः पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
वहीं, निर्वाचन विभाग के निर्देश पर समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल और यूआईटी सचिव सीडी चारण ने ईवीएम कमिशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.
जानिए, क्या होता है कमीशनिंग
दरअसल, चुनाव चिह्न मिलने के बाद ईवीएम में चुनाव चिह्न व प्रत्याशियों के क्रम लगाना होता है. यानी कमीशनिंग के जरिए ईवीएम के बटन के सामने बैलेट पेपर चिपकाया जाएगा. जिस प्रत्याशी के चुनाव चिह्न के सामने जो बटन होगा, मतदाता को उसे दबाना होगा, तभी उसे वोट मिलेगा.