ETV Bharat / state

Doda sawdust seized: चित्तौड़गढ़ में 7 लाख का डोडा चूरा जब्त, पिकअप चालक गिरफ्तार - ETV bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने डोडा चूरा से भरे पिकअप के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. तस्कर (Doda sawdust seized) लहसुन की आड़ में 350 किलो का डोडा चूरा छिपा कर ले जा रहे थे. जिसकी कीमत बाजार में लगभग 7 लाख बताई जा रही है.

Doda Sawdust Worth 7 lakh sized in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में 7 लाख का डोडा चूरा जब्त
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:54 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी (Doda sawdust seized) के दौरान लहसुन की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी करते पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पिकअप में लहसुन के नीचे 350 किलो डोडा चूरा भरा मिला. पूछताछ में पता चला कि तस्कर डोडा चूरा जोधपुर ले जा रहे थे.

सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा के अनुसार धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान रिठोला चौराहे की ओर से एक पिकअप आती दिखी, लेकिन नाकाबंदी से पहले पिकअप से एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा (Doda Sawdust Worth 7 lakh seized in Chittorgarh). जिसको पकड़ने के लिए टीम में शामिल हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हेमवृत्त, सुरेंद्र पाल भजनलाल दीपक और मनोज सिंह दौड़ पड़े. कुछ पुलिसकर्मियों ने पिकअप को घेर लिया.

पढ़ें. Doda sawdust seized : चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा पकड़ा

पुलिस ने पिकअप चालक जोधपुर निवासी महबूब (पुत्र सत्तार खान) को घेरकर वाहन की तलाशी ली. इस दौरान उसमें लहसुन के नीचे डोडा चूरा से भरे 18 कट्टे पाए गए. पुलिस ने डोडा चूरा सहित पिकअप को जब्त कर चालक महमूद खां को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने भागने वाले साथी का नामजोधपुर निवासी राशिद (पुत्र भीखू खान) बताया. जब्त डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब ₹7 लाख आंकी गई है. पुलिस आरोपी से डोडा चूरा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था इस बारे में पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाकाबंदी (Doda sawdust seized) के दौरान लहसुन की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी करते पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला. पिकअप में लहसुन के नीचे 350 किलो डोडा चूरा भरा मिला. पूछताछ में पता चला कि तस्कर डोडा चूरा जोधपुर ले जा रहे थे.

सदर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा के अनुसार धनेत पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान रिठोला चौराहे की ओर से एक पिकअप आती दिखी, लेकिन नाकाबंदी से पहले पिकअप से एक व्यक्ति उतर कर भागने लगा (Doda Sawdust Worth 7 lakh seized in Chittorgarh). जिसको पकड़ने के लिए टीम में शामिल हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, शिवलाल, कॉन्स्टेबल हेमवृत्त, सुरेंद्र पाल भजनलाल दीपक और मनोज सिंह दौड़ पड़े. कुछ पुलिसकर्मियों ने पिकअप को घेर लिया.

पढ़ें. Doda sawdust seized : चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख रुपए कीमत का डोडा चूरा पकड़ा

पुलिस ने पिकअप चालक जोधपुर निवासी महबूब (पुत्र सत्तार खान) को घेरकर वाहन की तलाशी ली. इस दौरान उसमें लहसुन के नीचे डोडा चूरा से भरे 18 कट्टे पाए गए. पुलिस ने डोडा चूरा सहित पिकअप को जब्त कर चालक महमूद खां को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने भागने वाले साथी का नामजोधपुर निवासी राशिद (पुत्र भीखू खान) बताया. जब्त डोडा चूरा की बाजार में कीमत करीब ₹7 लाख आंकी गई है. पुलिस आरोपी से डोडा चूरा कहां से लाया गया और कहां सप्लाई किया जाना था इस बारे में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.