ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने पर प्रशासन के चहरे पर चिंता की लकीरें बढ़ी

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:08 PM IST

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर रविवार को चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर केके शर्मा रोजाना तीन से चार बैठकें प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर रहे हैं. जिसमें अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest Hindi news of Kapasan
जिला कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम को लेकर की बैठक

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में अब कोरोना का संक्रमण रोजाना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों के चेहरों पर चिंताए साफ देखी जा रही है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा रोजाना तीन से चार बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर रहे हैं.

विशेष तौर पर जिला मुख्यालय पर तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए नवाचार कर रहे हैं. इसी को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर जिला प्रशासन ने जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग और राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग करने के साथ उनकी जानकारी भी रखी जा रही है. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी कहा जा रहा है.

रोडवेज की बसों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है. रोडवेज की बसों में यात्री अभी भी मास्क को लगाना अपनी तौहीन समझ रहे हैं. रोडवेज की बस से उतरते समय कई यात्री बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई बसों में यात्री बिना मास्क लगाए ही बैठे देखे गए जो कि कहीं ना कहीं लापरवाही होने के साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी देते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग के लिए लगाए गए.

आयुर्वेदिक कंपाउंडर अनिल सिसोदिया ने बताया कि 28 मार्च से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्थान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ उनसे जानकारी भी प्राप्त की जा रही है. वहीं राजस्थान से बाहर प्रदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री कि थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनका डाटा रखा जा रहा है और उन्हें सरकार के आदेशानुसार होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष तौर से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है.

जिला कलेक्टर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल प्रशासन अमले को साथ लेकर सड़कों पर उतर गए. लापरवाह दुकानदार और आमजन से समझाइश करते हुए कोविड-19 की पालना की अपील की.

राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आगामी 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों के जीवन की रक्षा करने के ध्येय की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के आदेशानुसार संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कड़ा कदम उठाएगा.

पढ़ें- हनुमानगढ़: वसूली गैंग ने निजी बस पर किया हमला, ड्राइवर चोटिल

बढ़ते कोरोना को लेकर हुई बैठक

कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों के जीवन की रक्षा करने के ध्येय की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेशानुसार संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि निगरानी दल, कंट्रोल रूम की स्थापना कर सख्ती बरती जाएगी. आकस्मिक मीटिंग का आयोजन कर सख्ती बरती जाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए निगरानी दलों का गठन, कंट्रोल रूम की स्थापना का निर्णय लेकर होम आइसोलेशन में मरीज पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने धौलपुर शहर में कोरोना मरीजों के मौहल्लेवार सूचियां इकट्ठी कर निगरानी रखने के निर्देश दिए.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले में अब कोरोना का संक्रमण रोजाना अपने पैर तेजी से पसार रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों के चेहरों पर चिंताए साफ देखी जा रही है. इसी को लेकर जिला कलेक्टर केके शर्मा रोजाना तीन से चार बैठक जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कर रहे हैं.

विशेष तौर पर जिला मुख्यालय पर तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए नवाचार कर रहे हैं. इसी को लेकर रोडवेज बस स्टैंड पर जिला प्रशासन ने जिले के बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग और राज्य के बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग करने के साथ उनकी जानकारी भी रखी जा रही है. साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी कहा जा रहा है.

रोडवेज की बसों में अभी भी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही है. रोडवेज की बसों में यात्री अभी भी मास्क को लगाना अपनी तौहीन समझ रहे हैं. रोडवेज की बस से उतरते समय कई यात्री बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई बसों में यात्री बिना मास्क लगाए ही बैठे देखे गए जो कि कहीं ना कहीं लापरवाही होने के साथ ही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानकारी देते हुए रोडवेज बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्क्रीनिंग के लिए लगाए गए.

आयुर्वेदिक कंपाउंडर अनिल सिसोदिया ने बताया कि 28 मार्च से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्थान से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ उनसे जानकारी भी प्राप्त की जा रही है. वहीं राजस्थान से बाहर प्रदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री कि थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनका डाटा रखा जा रहा है और उन्हें सरकार के आदेशानुसार होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विशेष तौर से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर विशेष निगाह रखी जा रही है.

जिला कलेक्टर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल प्रशासन अमले को साथ लेकर सड़कों पर उतर गए. लापरवाह दुकानदार और आमजन से समझाइश करते हुए कोविड-19 की पालना की अपील की.

राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आगामी 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों के जीवन की रक्षा करने के ध्येय की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के आदेशानुसार संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए हरसंभव कड़ा कदम उठाएगा.

पढ़ें- हनुमानगढ़: वसूली गैंग ने निजी बस पर किया हमला, ड्राइवर चोटिल

बढ़ते कोरोना को लेकर हुई बैठक

कोविड-19 की दूसरी लहर से लोगों के जीवन की रक्षा करने के ध्येय की प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के आदेशानुसार संक्रमण को अधिक फैलने से रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि निगरानी दल, कंट्रोल रूम की स्थापना कर सख्ती बरती जाएगी. आकस्मिक मीटिंग का आयोजन कर सख्ती बरती जाने की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को ध्यान में रखते हुए निगरानी दलों का गठन, कंट्रोल रूम की स्थापना का निर्णय लेकर होम आइसोलेशन में मरीज पर निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने धौलपुर शहर में कोरोना मरीजों के मौहल्लेवार सूचियां इकट्ठी कर निगरानी रखने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.