चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर और एसपी ने जाशमा पुलिस चौकी पर ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की. यहां अधिकारियों को ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान एक सालों से चले आ रहे रास्ता विवाद को लेकर प्रार्थी को बुलाकर काफी देर समझाइश की एवं समाधान का प्रयास किया.
जिला कलेक्टर और एसपी ने राशमी थाने की के नए भवन को लेकर भूमि चिन्हित करने को लेकर संभव संभावित स्थलों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सुनील कुमार भी उपस्थित रहे.
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशः
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी दीपक भार्गव और एसडीएम एस आर पिंडेल ने भूपालसागर उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं जाशमा पुलिस चौकी परिसर में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इसी के साथ कलेक्टर ने कहा कि इन पौधों की निरंतर निगरानी करते रहें एवं इनका ध्यान रखें.
कलेक्टर-एसपी फील्ड में, ताकि लोग टीके की महत्ता समझे
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी दीपक भार्गव शुरू से ही टीके को लेकर बेहद गंभीरता बरत रहे हैं और लोगों को बार-बार प्रेरित कर रहे हैं. जिले में टीकाकरण का कवरेज निरंतर बढ़ता रहे.
पढ़ेंः मानवता शर्मसार : बुजुर्ग दंपती पर बीच सड़क पर जानलेवा हमला...वीडियो बनाते रहे तमाशबीन
इसलिए कलेक्टर और एसपी निरन्तर खुद फील्ड में टीकाकरण केंद्रों तक जाकर लोगों से मिल रहे हैं. ताकि लोग कोरोना के टीके की की महत्ता को समझे एवं दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से प्रेरित होकर अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण करवाएं.
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने गौशाला की विभिन्न समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
ऋषि मगरी स्थित गौशाला के विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं कायापलट के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और नगर सभापति संदीप शर्मा ने रविवार शाम निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने गौशाला के विभिन्न भागों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं को देखा. जिला कलेक्टर ने यहां कई समस्याओं को चिन्हित किया एवं समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि गौशाला की समस्त समस्याओं के समाधान के लिए बिंदुवार प्लान तैयार करेंगे एवं गायों को कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था करेंग.
जिला कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में सूखा चारा उपलब्ध है लेकिन हरे चारे की समस्या है जिसका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि गौशाला की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को भी जल्द ठीक कराएंगे.