चित्तौड़गढ़. प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद सोमवार देर रात सांसद सीपी जोशी पहली बार अपने गृह जिले पहुंचे, लेकिन व्यस्त सियासी शेड्यूल होने के कारण वो सोमवार को सांवलियाजी के दर्शन नहीं कर पाए. वहीं, मंगलवार को जोशी सांवलियाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन व पूजन किया. बताया गया कि जोशी मंगलवार को अपने पैतृक गांव भादसोड़ा आए थे, जहां कुछ समय ठहरने के बाद वो वहां से मंडफिया स्थित सांवलियाजी दरबार पहुंचे और वहां मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के पुजारी जानकी दास वैष्णव ने उन्हें तुलसी पत्र व चरणामृत भेंट किया.
वहीं, इस मौके पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सदस्य भैरूलाल सोनी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला मोर्चा उपाध्यक्ष अर्जुन वैष्णव समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा जनाक्रोश, अब नहीं बचेगी गहलोत सरकार : सीपी जोशी
इसे भी पढ़ें - Rajasthan BJP President CP Joshi: सीपी जोशी ने बताए इरादे, इन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
बता दें कि सीपी जोशी को हाल में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की जगह इस पद से नवाजा गया है. सूत्रों के मुताबिक सीपी जोशी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के पीछे प्रमुख कारण राजस्थान भाजपा में जारी गुटबाजी को खत्म करते हुए पूरी पार्टी को एकजुट करना है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सांसद सीपी जोशी सोमवार रात को चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे, जहां विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.