चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ के मंदिर (Shree Sanwaliya seth temple) का दान पात्र मंगलवार को खोला गया. गिनती के पहले दिन 4 करोड़ 34 लाख रुपए गिने गए. नोटों की गिनती का काम बुधवार को भी जारी रहेगा. बता दें कि 12 बोरे नोट और सिक्कों से भरे बोरों की गिनती अभी भी (donation box of Shree Sanwaliya seth temple) शेष है.
गिनती का काम मंदिर मंडल के सीईओ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश मालवीय और मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर की उपस्थिति में हुआ. मंदिर के कर्मचारी और बैंक कर्मियों ने दानपात्र खोलने के बाद नोटों की गिनती का काम शुरू किया और भंडार खोलने के बाद सबसे पहले नोटों की गड्डियां बनाई. पहले दिन 4 करोड़ 34 लाख रुपए की गिनती ही हो पाई है. अभी नोटों से भरे 7 बोरे और सिक्कों की गिनती की जानी शेष है.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ः सांवलिया सेठ का खुला भंडार, फाग महोत्सव कल
इस दौरान मंदिर मंडल के सदस्य भेरुलाल चौधरी, अशोक शर्मा ,भेरूलाल चौधरी, ममतेश शर्मा, शंभू सुथार, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर और स. लेहरीलाल गाडरी भी मौजूद रहे. भगवान सांवरिया सेठ मेवाड़ के प्रमुख आराध्य देव माने जाते हैं, और मेवाड़ के साथ-साथ मालवा तथा गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं.