चित्तौड़गढ़. शहर के मधुबन इलाके में शनिवार रात नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत उपाध्याय की दुर्घटना में मौत हो गई. वे घर के आस-पास ही घूमने के लिए निकले थे कि कार की चपेट में आ गए. राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मोर्चरी पहुंचे. सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि रात करीब 8:00 बजे मधुबन हाथी कुंड के पास रहने वाले 80 वर्षीय लक्ष्मीकांत (पुत्र काशीराम उपाध्याय) हमेशा की भांति घूमने निकले थे. लौटने के दौरान घर के पास ही एक मोड़ पर अचानक पीछे से एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. यह देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. नेता को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंची. यहीं उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.
अपने वरिष्ठ नेता की सूचना पर रात को ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था (Congress Leader died In Chittorgarh Road Accident). प्रत्यक्षदर्शियों ने उसकी कार का नम्बर नोट कर पुलिस को दे दिया है. खबर लिखे जाने तक उसको पकड़ा नहीं जा सका है.