चित्तौड़गढ़. जिले में विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है. भाजपा कांग्रेस की नजरें मेवाड़ पर टिक गई है. हालांकि कांग्रेस द्वारा मातृकुंडिया में 27 फरवरी को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाना बताया जा रहा है, लेकिन हकीकत में इसे विधानसभा उपचुनाव को जोड़कर देखा जा रहा है. मातृकुंडिया को मेवाड़ का हरिद्वार भी माना जाता है.
प्रदेश में 4 विधानसभा उपचुनाव कराए जाने हैं, जिनमें तीन मेवाड़ में आते हैं और मातृकुंडिया इन तीनों ही विधानसभाओं के बीच आता है. चुनाव की तैयारियों के क्रम में ही इस किसान सम्मेलन को माना जा रहा है. इस सम्मेलन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन तथा प्रदेश हाईकमान के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा आदि भी संबोधित करेंगे. इसे देखते हुए आयोजन स्थल पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- 4 महीने पहले हुई थी बेटे की मौत, अब पति-पत्नी ने 2 बेटियों के साथ किया सुसाइड
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के निरीक्षण के दूसरे ही दिन जिला कलेक्टर केके शर्मा और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आज शाम आयोजन स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से आज आयोजन स्थल का जायजा लिया गया और उसी के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. वहीं कांग्रेस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर यहां 50,000 से अधिक किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.