चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के प्रथम चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति मतदान के लिए प्रयुक्त में की जाने वाली ईवीएम कमिशनिंग संबंधी कार्य मंगलवार को किया गया. इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं, प्रथम चरण के बाद तीन अन्य चरणों की ईवीएम कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा. जानकारी अनुसार पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ की तीन पंचायत समितियों कपासन, राशमी और भूपालसागर में प्रथम चरण के 23 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर तैयारियां की जा रही है.
इसी के तहत मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम चरण की मतदान के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम की कमिशनिंग संबंधी कार्य किए गए. इस कार्य संबंधित उपखंड अधिकारी व उनकी टीम की ओर से ईसीआईएल कंपनी के इंजीनियर के उपस्थिति में किया गया.
पढ़ें: जोधपुर: कोरोना कहर के बीच कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, 3 दिन के अंदर 20 से अधिक लोगों की मौत
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल ने बताया कि ईवीएम के कमिशनिंग कार्य के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को मौके पर अवलोकन करने के लिए भी कहा गया था. इस मौके पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी पहुंचे थे.
बता दें कि जिले में चार फेज में चुनाव होने हैं, जिसमें पहले फेज में तीन पंचायत समितियों के पंचायत समिति सदस्य के अलावा इन क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान होना है. यहां मतगणनास्थल पर लोहे की पेटियों से ईवीएम निकाल कर कक्ष में मतदान केंद्र के अनुसार रखी जा रही है.