चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने पेयजल, बिजली, सड़क, पशुपालन, समाज कल्याण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग को पेयजल समस्या को ध्यान में रखते हुए आमजन को राहत प्रदान करने, अवैध भूजल दोहन को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने और जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.
बता दें कि राजीव गांधी जल संचय मिशन को लेकर भी कलेक्टर ने प्रोपर फीडबेक लिया और सभी कार्य समय से करने हेतु कहा. वहीं कलेक्टर ने बैठक के दौरान विद्युत विभाग से जिले की माकूल विद्युत व्यवस्था और विभिन्न कार्यों को लेकर जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
इसके साथ ही उन्होंने समाज कल्याण विभाग से रावतभाटा देवनारायण छात्रावास को लेकर आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया. वहीं कलेक्टर ने आयुर्वेद विभाग, पशुपालन विभाग, महिला और बाल विकास विभाग के साथ ही अन्य विभागों से विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को जाना और आमजन को हर योजना का लाभ देते हुए राहत प्रदान करने के निर्देश दिए.
बैठक में एडीएम रतन कुमार, एडीएम अम्बालाल मीणा, यूआईटी सचिव सीडी चारण, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, सीडीईओ अरुण कुमार दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कल्याणी दीक्षित, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शांतिलाल सुथार, आरटीओ जगदीश प्रसाद बैरवा सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.