चित्तौड़गढ़. जिले के जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बुधवार को शहर के गांधीनगर क्षेत्र में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत तैयार हो रहे मकानों का अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान योजना की जानकारी लेकर लम्बे समय से अटके होने पर नाराजगी जताई. साथ ही सुस्त रफ्तार से चल रहे कार्य को गति देने के निर्देश दिए.
जानकारी अनुसार चित्तौड़गढ़ के गांधीनगर क्षेत्र में सीएम आवास योजना के मकान बन रहे हैं. यहां सुस्त रफ्तार से बन रहे अल्प आय वर्ग और निम्न आय वर्ग के लिए मुख्यमंत्री जन आवास योजना का जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने यूआईटी के अधिकारियों और नगर परिषद आयुक्त ट्विंकल गुप्ता से निर्माणाधीन मकान के बारे में जानकारी प्राप्त की.
पढ़ें: SPECIAL : भरतपुर के नगला भांड गांव में RO प्लांट पर ताला...पानी के लिए भटक रहे लोग
इसके अलावा जिला कलेक्टर ने सुस्त रफ्तार से निर्माण होने के कारण के बारे में भी अधिकारियों से बात की और अधिकारियों को संबंधित ठेकेदार को दो दिवस में मौके पर बुलवाने के निर्देश दिए.
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के आवंटी अपने आशियाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन नगर परिषद के ढुलमुल रवैए के चलते अभी तक अल्प आय वर्ग के 304 और निम्न आय वर्ग के 192 मकानों के आवंटी भी नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट कर थक चुके हैं. वहीं, विगत दिनों उन्होंने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के समक्ष उपस्थित होकर अपना आशियाना दिलवाने के लिए गुहार भी लगाई थी. इसी को लेकर कलेक्टर ने मौके पर जाकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.