चित्तौड़गढ़. मामला सदर थानाक्षेत्र का है. यहां औछड़ी गांव में शनिवार रात एक युवक ने फंदे से झूल कर जान दे दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों (Chittorgarh Suicide Case) को सौंप दिया है. फंदे पर झूलने से पहले उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. पिछले दिनों उसने 12वीं कक्षा पास की थी. दीपक मेघवाल की ओर से पुलिस थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दी गई.
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के अनुसार 19 वर्षीय शिवनारायण पुत्र गोमाराम मेघवाल ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली. देर रात पिता गोमाराम अपने काम से लौटे और खाना खाने के लिए शिवनारायण को बुलाने के लिए बड़े बेटे दीपक को उसके कमरे पर भेजा. जहां उसने भाई को फंदे पर झूलता देखा. परिजनों ने आनन फानन में शिवनारायण को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर घटना से पहले किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी. जिसमें 6 से 7 मिनट तक बातचीत रिकॉर्ड है. पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.