चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत शनिवार को बस्सी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. हालांकि मादक पदार्थ तो नहीं मिला लेकिन एक कार से लाखों रुपए की नकदी मिली है. कार सवार लोग नकदी के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार के साथ-साथ नकदी भी जब्त कर ली गई.
नोटों की गड्डियां देखकर पुलिस हतप्रभः बस्सी थाना प्रभारी गणपत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है. उसी के अंतर्गत शनिवार को टोल नाके के पास नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान पारसोली की ओर से एक कार आ रही थी. पुलिस ने चालक को इशारा देकर कार को रुकवाया और उसकी तलाशी लेने के लिए कहा तो चालक सांगानेर रोड भीलवाड़ा निवासी विक्रम और उसके साथी प्रदीप राठी ने आनाकानी की. इस पर दोनों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया गया. कार की तलाशी लेने पर अंदर नोटों की गड्डियां देकर पुलिस की आंखें भी फटी की फटी रह गई.
ये भी पढ़ेंः हनुमानगढ़ : दो अफीम तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की नकदी और कार बरामद
प्रदीप राठी भीलवाड़ा का बड़ा बर्तन कारोबारीः कार में 42 लाख 20,500 की नकदी पाई गई. दोनों ही इस नकदी के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पा रहे थे. इस पर पुलिस ने पूरी नकदी सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर ली. पता चला है कि प्रदीप राठी भीलवाड़ा का एक बड़ा बर्तन कारोबारी है. उसका व्यापार बेगू, पारसोली क्षेत्र में भी फैला हुआ है. उक्त राशि कारोबार संबंधित बताई गई है. पुलिस द्वारा नकदी जब्ती के बाद अब संबंधित को नकदी के न्यायालय में दस्तावेज पेश करने होंगे. अगर नकदी से संबंधित कागजात और जानकारी सही पाई गई तो ही यह राशि संबंधित व्यक्ति वापस मिल पाएगी.