चित्तौड़गढ़. शहर में निम्बाहेड़ा मार्ग स्थित सर्विस सेंटर से करीब दो वर्ष पूर्व स्कॉर्पियो चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि उसने अपने एक अन्य साथी के साथ स्कॉर्पियो चोरी की थी और बाद में उसने 10 लाख की स्कॉर्पियो केवल 80 हजार रुपए में बेच दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के एक और साथी को नामजद करते हुए उसकी भी तलाश शुरू कर दी है तथा स्कॉर्पियो बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर में निंबाहेड़ा मार्ग पर कालिका सर्विस सेंटर है. यहां से 5 अप्रैल 2019 की रात को एक स्कॉर्पियो चोरी हो गई थी. जिसका मालिक राजू रेगर था. उसने अपनी स्कॉर्पियो को सर्विस के लिए डाला था. लेकिन अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए थे. करीब 2 वर्ष तक इस मामले का खुलासा नहीं हो पाया और पुलिस जांच में जुटी हुई थी. वहीं जिले की निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने गत दिनों बाइक चोरी के मामले में भीलवाड़ा के गुल अली नगरी हाल अमृतधारा हॉस्पिटल के सामने वाली गली में रहने वाले मोहसिन पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में उसने सदर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो चोरी की बात भी स्वीकार की. इस पर निंबाहेड़ा पुलिस ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. निंबाहेड़ा पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे उप जिला कारागृह निंबाहेडा भेज दिया गया. वहीं चित्तौड़गढ़ के सदर थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में आरोपी मोहसीन को प्रोडक्शन वारंट के जरिए निंबाहेड़ा उप कारागृह से गिरफ्तार किया और चित्तौड़गढ़ लाए हैं.
पुलिस ने शुक्रवार को घटना की मौका तस्दीक आरोपी से कराई है. पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपित को सर्विस सेंटर ले गई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी चित्तौड़गढ़ में देहली गेट निवासी नदीम पुत्र सलीम छिपा के साथ स्कॉर्पियो चोरी की थी. बाद में प्रतापगढ़ जिले के देवल्दी में सोहेल खान को 80 हजार रुपए में बेच दिया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी मोहसिन से पूछताछ में जुटी हुई है.