कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत में सोते रहे परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही है.
स्पेशल टीम का गठन
कपासन पुलिस ने बताया कि रूपाखेड़ी गांव में गत 9 सितम्बर को खेत में सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या की घटना हुई थी. वहीं इस घटना से पूर्व 8 सितम्बर को रोलिया पुलिया पर बाइक से दत्पति के साथ मारपीट और लूट की वारदात भी हुई. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त दोनों वारदातों का तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए. जिसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट : हाड़ौती में 70 फीसदी फसलें बारिश से बर्बाद, किसानों के सामने अगली फसल के लिए भी संकट
घटनास्थल का किया निरीक्षण
वहीं टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुसंधान शुरू किया. जिसके चलते पुलिस ने रतन उर्फ पीरु और गया रमेश उर्फ काकुड़िया को गिरफ्तार कर उक्त दोनों वारदातों का पर्दाफाश किया. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ ने पता चला कि इन वारदातों को अंजाम देने तीन और लोग शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं की जा रही पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम
लूट और हत्या की वारदात को दिया अंजाम
रूपाखेड़ी गांव में 9 सितंबर को 60 वर्षीय सोहनी बाई अपने परिवार के साथ खेत में सो रही थी. करीब रात के 3 बजे तीन-चार बदमाशों ने मारपीट कर 1 किलो चांदी के कड़े लूट कर ले गए. वहीं मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हुए सोहनी के पति और बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जहां 11 सितंबर को इलाज के दौरान महिला के पति किशन लाल और पिता ओंकार लाल तेली की मृत्यु हो गई.
चलती बाइक पर किया हमला
गत 8 सितंबर को मजदूरी कर युवक पत्नी और पिता के साथ बाइक से घर जा रहे था. तभी रोलिया से आगे नदी की पुलिया पर चार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट और महिला के पैरों के कड़े निकाल ले गए.