ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : कपासन में लूट और हत्या में शामिल बदमाश को पुलिस ने दबोचा

कपासन थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत में सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूटने और  हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में  पुलिस ने एक आरोपी को गिराफ्तार कर उससे पूछताछ  कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की लूट और हत्या ,Chittorgarh robbery and murder
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:48 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत में सोते रहे परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही है.

बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्पेशल टीम का गठन

कपासन पुलिस ने बताया कि रूपाखेड़ी गांव में गत 9 सितम्बर को खेत में सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या की घटना हुई थी. वहीं इस घटना से पूर्व 8 सितम्बर को रोलिया पुलिया पर बाइक से दत्पति के साथ मारपीट और लूट की वारदात भी हुई. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त दोनों वारदातों का तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए. जिसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट : हाड़ौती में 70 फीसदी फसलें बारिश से बर्बाद, किसानों के सामने अगली फसल के लिए भी संकट

घटनास्थल का किया निरीक्षण

वहीं टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुसंधान शुरू किया. जिसके चलते पुलिस ने रतन उर्फ पीरु और गया रमेश उर्फ काकुड़िया को गिरफ्तार कर उक्त दोनों वारदातों का पर्दाफाश किया. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ ने पता चला कि इन वारदातों को अंजाम देने तीन और लोग शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं की जा रही पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

लूट और हत्या की वारदात को दिया अंजाम
रूपाखेड़ी गांव में 9 सितंबर को 60 वर्षीय सोहनी बाई अपने परिवार के साथ खेत में सो रही थी. करीब रात के 3 बजे तीन-चार बदमाशों ने मारपीट कर 1 किलो चांदी के कड़े लूट कर ले गए. वहीं मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हुए सोहनी के पति और बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जहां 11 सितंबर को इलाज के दौरान महिला के पति किशन लाल और पिता ओंकार लाल तेली की मृत्यु हो गई.

चलती बाइक पर किया हमला
गत 8 सितंबर को मजदूरी कर युवक पत्नी और पिता के साथ बाइक से घर जा रहे था. तभी रोलिया से आगे नदी की पुलिया पर चार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट और महिला के पैरों के कड़े निकाल ले गए.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत में सोते रहे परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है. इस संबंध में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही है.

बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्पेशल टीम का गठन

कपासन पुलिस ने बताया कि रूपाखेड़ी गांव में गत 9 सितम्बर को खेत में सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूट और हत्या की घटना हुई थी. वहीं इस घटना से पूर्व 8 सितम्बर को रोलिया पुलिया पर बाइक से दत्पति के साथ मारपीट और लूट की वारदात भी हुई. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त दोनों वारदातों का तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए. जिसके लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़े: स्पेशल रिपोर्ट : हाड़ौती में 70 फीसदी फसलें बारिश से बर्बाद, किसानों के सामने अगली फसल के लिए भी संकट

घटनास्थल का किया निरीक्षण

वहीं टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुसंधान शुरू किया. जिसके चलते पुलिस ने रतन उर्फ पीरु और गया रमेश उर्फ काकुड़िया को गिरफ्तार कर उक्त दोनों वारदातों का पर्दाफाश किया. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ ने पता चला कि इन वारदातों को अंजाम देने तीन और लोग शामिल है. जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं की जा रही पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

लूट और हत्या की वारदात को दिया अंजाम
रूपाखेड़ी गांव में 9 सितंबर को 60 वर्षीय सोहनी बाई अपने परिवार के साथ खेत में सो रही थी. करीब रात के 3 बजे तीन-चार बदमाशों ने मारपीट कर 1 किलो चांदी के कड़े लूट कर ले गए. वहीं मारपीट में गम्भीर रूप से घायल हुए सोहनी के पति और बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालत ज्यादा गम्भीर होने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया. जहां 11 सितंबर को इलाज के दौरान महिला के पति किशन लाल और पिता ओंकार लाल तेली की मृत्यु हो गई.

चलती बाइक पर किया हमला
गत 8 सितंबर को मजदूरी कर युवक पत्नी और पिता के साथ बाइक से घर जा रहे था. तभी रोलिया से आगे नदी की पुलिया पर चार अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट और महिला के पैरों के कड़े निकाल ले गए.

Intro:कपासन-. लूट व ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, जिले के टॉप टेन आरोपित था वारदात में शामिल
- पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कपासन थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत पर सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूटने व इसके पति की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।Body:कपासन-. लूट व ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, जिले के टॉप टेन आरोपित था वारदात में शामिल
- पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कपासन थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव में गत दिनों खेत पर सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर वृद्धा के आभूषण लूटने व इसके पति की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा रही है। यह आरोपित चंदेरिया के रोलाहेड़ा गांव में हत्या में फरार होकर एवं जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में भी शामिल है।
कपासन पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के रूपाखेड़ी गांव में गत 9 सितम्बर को खेत पर सोते हुए परिवार के साथ मारपीट कर आभूषण लूट व हत्या की घटना हुई थी। उसी रात इस घटना से पूर्व रोलिया पुलिया पर बाइक पर जाते हुए दत्पति के साथ मारपीट एवं लूट की वारदात भी हुई थी। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने उक्त दोनों वारदातों का तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक दलपतसिंह के मार्गदर्शन में कपासन थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में थाने के उप निरीक्षक पर्वतसिंह, एएसआई सोहनसिंह, हैड कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कांस्टेबल सुनील चौधरी, रामचंद्र, रतनलाल, राजमल, दिनेश, पंकज एवं साइबर सेल चित्तौडगढ़़ के राजकुमार सोनी की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनुसंधान शुरू किया। तकनीकी आधार एवं इस प्रकार की वारदातों का पूर्व के वर्षों में घटित होने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर कालबेलिया जाति के जरायम पेशा जाति के लोगों द्वारा इस प्रकार की घटना कारित करने की संभावना सामने आई। इस पर गठित टीम ने मुखबिरी तंत्र, तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर आरोपी केसर खेड़ी थाना कपासन निवासी रतन उर्फ पीरु पुत्र चुन्ना कालबेलिया को गिरफ्तार कर उक्त दोनों घटना ब्लाइंड मर्डर एवं लूट की वारदात का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपित से अनुसंधान किया जा रहा है तथा और भी वारदातें खुलने की संभावना है आरोपी के साथ घटना में अन्य तीन आरोपित शामिल थे, जिनको नामजद किए गए है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह की थी वारदात
आरोपितों ने 9 सितंबर को प्रार्थिया रूपाखेड़ी निवासी 60 वर्षीय सोहनी बाई पत्नी किशन लाल तेली ने हॉस्पिटल कपासन में इलाज के दौरान जबानी इत्तला दी कि गांव के बाहर खेत पर मेरा अकेली का मकान बना हुआ है। गत रात्रि को घर पर मैं, मेरा पति व मेरा पुत्र तीनों सो रहे थे। रात करीब 3 बजे तीन-चार बदमाशों ने पुत्र पर हमला कर मारपीट करने लगे। हम सभी से मारपीट की व १ किलो वजनी चांदी की कडिय़ां लूट कर ले गए। पति व पुत्र को चित्तौडग़ढ़ रैफर किया गया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कपासन थाने पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया एवं अज्ञात बदमाशों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही थी कि दिनांक 11 सितंबर को इलाज के दौरान महिला के पति किशन लाल पिता ओंकार लाल तेली की मृत्यु हो गई जिससे उक्त प्रकरण में धारा 460 आईपीसी और जोड़ी गई।
चलती बाइक पर किया था हमला
गत 8 सितंबर को भीमखंड निवासी भैरूलाल पिता मांगू भील ने कपासन थाने पर रिपोर्ट दी कि मैं और मेरी पत्नी शांति एवं शंकर पिता खेमा भील तीनों बाइक पर कीरखेड़ा से मजदूरी कर गांव जा रहे थे। मार्ग में रोलिया से आगे नदी की पुलिया पर चार अज्ञात बदमाश मिले जिन्होंने मारपीट कर मेरी पत्नी की पैरों की कडिय़ां निकाल ली।

पुलिस ने यह किए प्रयास
रूपा खेड़ी गांव मे लूट एवं हत्या तथा रोलिया पुलिया पर दम्पति के साथ मारपीट करने वाली घटना पर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लेकर तुरंत खुलासा करने के निर्देश दिए। थाना कपासन की पुलिस ने उक्त घटना को चुनौतीपूर्ण लेते हुए वारदातों के घटनास्थल का निरीक्षण कर पीडि़तों से मुल्जिमानों के हुलिया की जानकारी प्राप्त की तथा घटनास्थल पर आने व जाने वाले रास्तों के करीबन 100 किलोमीटर दूरी तक के सीसीटीवी फुटेज व टोल प्लाजा के सीसीटीवी खंगाल कर व तकनीकी आधार पर दोनों घटनाओं के तरीका वारदात को मैच किया जाकर हुलिया व तरीका वारदात अनुसार मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना प्राप्त की गई। जिससे गुरुवार को संदिग्धों को भुरकिया थाना डूंगला के जंगलों में से केसर खेड़ी थाना कपासन निवासी रतन उर्फ पीरु पिता चुन्ना कालबेलिया व चौहानों का कंथारिया हाल मंगलवाड चौराहा निवासी रमेश उर्फ काकुडिय़ा पुत्र मांगीलाल कालबेलिया को दस्तियाब किया गया। दस्तियाब शुदा दोनों आरोपियों से वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की गई। जिस पर आरोपी रतन उर्फ पीरू पिता चुन्ना कालबेलिया ने रूपा खेड़ी गांव के बाहर खेतों पर बने मकान पर मारपीट कर लूट एवं हत्या की घटना एवं रोलिया पुलिया की घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिसे उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तार किया गया।
Conclusion:दूसरा आरोपित भी हत्या में लिप्त
पुलिस की ओर से पकड़ा गया रमेश उर्फ काकुडिय़ा पुत्र मांगीलाल कालबेलिया उक्त घटना में शामिल नहीं हो थाना चंदेरिया सर्कल के गांव रोलाहेड़ा में वर्ष 2018 में वृद्ध महिला के हाथों से चांदी की कडिय़ां लूटकर मर्डर करना स्वीकार किया। इस पर उसे अनुसंधान के लिए चंदेरिया पुलिस को सौंपा है।
________;;;;;;;
बाइट थानाधिकारी-बाबू लाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.