चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट के लिए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की. इस सम्बंध में चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री सिंह को अवगत करवाया कि भारत सरकार ने चित्तौड़गढ़ में सांवलिया चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया, जो वर्तमान में उपयोगी साबित हो रहा है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में दिखा तौकते का असर, कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश, पारा 7 डिग्री लुढ़का
प्रतापगढ जिला आदिवासी बहुल जिला है तथा अभी भी वहां चिकित्सा क्षेत्र में सेवा बढ़ाने की आवश्यकता है. इसलिए वहां के चिकित्सालय में भी भारत सरकार के माध्यम से ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवाए. इससे इस महामारी में जीवनदायी हो सके. लोगों को समय पर ऑक्सीजन मिल सके.
इसके साथ ही सासंद जोशी ने निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन पूर्ति के लिए लाईन की उपलब्धता और सप्लाई के लिए भारत सरकार के उपक्रम ओएनजीसी को निर्देश देने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से आग्रह किया कि शीघ्र अधिकारियों को भेज कर इसका कार्य प्रारंभ करवाये. इससे कि यह संकट के समय काम आये.: