चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना इलाके में गत माह तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी के बाद हत्या का मामला न्यायालय में विचाराधीन है. भले ही पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जिले में मासूमों के साथ दरिंदगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के पारसोली थाना इलाके में सामने आया है. इसमें बिंदौली में आया एक दरिंदा 10 साल की बालिका को उठाकर जंगल में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बाद में आरोपी बालिका को लेकर गांव पहुंचा तो लोगों ने पकड़ कर (Rape Accused Thrashed in Rajasthan) उसकी धुनाई कर दी. बाद में आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. जानकारी में सामने आया कि यह घटना पारसोली थाना इलाके की है. यहां पर एक विवाह समारोह में चल रहा था, जहां रविवार रात को गांव में बिंदौली निकाली गई थी. बिंदौली के बाद रात में एक व्यक्ति बालिका को उठाकर जंगल की तरफ ले गया. यहां उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें : Rape case in Alwar: बाथरूम में घुसकर विवाहिता से रेप, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी बालिका को लेकर गांव पहुंचा तो बालिका ने अपने पिता सहित परिजनों को सारी बात बताई. इस पर वहां मौजूद लोगों ने दुष्कर्मी की पिटाई कर दी. मौका देख दुष्कर्मी वहां से भाग निकला. परिजन बालिका को लेकर हॉस्पिटल गए और उसकी जांच करवाई. इस मामले में सोमवार सुबह परिवार जन बालिका को लेकर पारसोली थाना पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया. वहीं, सूचना पर थानाधिकारी लोकपाल सिंह मय जाप्ता (Chittorgarh Minor Girl Rape Case) दुष्कर्मी को ढूंढना शुरू कर दिया. बेगूं पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी ने बताया कि रविवार रात को यह घटना हुई थी. इस मामले में परिवार के सदस्यों ने सोमवार को रिपोर्ट दी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पीड़िता को पारसोली चिकित्सालय में भर्ती कराया है.