कपासन (चित्तौड़गढ). धमाना ग्राम पंचायत में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये 65 जड़ी बुटियों से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा घर-घर जाकर वितरीत किया गया. कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उदेश्य से ग्रांम पंचायत धमाना और चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डेयरी की ओर से लोगों को काढ़ वितरीत किया गया.
इस अवसर पर डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ने हारेगा कोरोना और जितेगा किसान का नारा भी दिया. कोवीड -19 के संक्रमण से लोगों के बचाव और गांव धमाना में पंचायत की ओर से आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसीत करने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: गर्मी ने दिखाए तेवर, हॉस्पिटल में रोगी बेहाल
चेयरमैन जाट ने बताया कि गांव सेजकरीया में काढ़ा वितरण कार्यक्रम से प्रभावित हो कर धमाना सरपंच विष्णु हेडा के आग्रह पर 65 जड़ी बुटियों से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़ा गांव में घर-घर जाकर पिलाने का निर्णय लिया गया.