ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: देसी गुड़ का हब बना देवरी, यहां की मिठास दूर-दूर तक, बस सरकारी मदद की दरकरार - चित्तौड़गढ़ समाचार

चित्तौडगढ़ में स्थित देवरी कस्बा देसी गुड़ के हब के रूप में पहचान रखने लगा है. इसका कारण यह है कि यहां शुद्ध एवं ताजा गुड उपलब्ध होता है. सबसे बड़ी बात यह कि गुड़ बनाने की किसी भी प्रक्रिया में केमिकल अथवा ऐसे किसी वस्तु का उपयोग नहीं होता, जिससे कि शरीर के लिए हानिकारक हो. देवरी के गुड़ की मिठास दूर तक जाती है, लेकिन क्षेत्र के लोगों की मांग है कि गुड़ उद्योग को सरकारी मदद मिल सकें. जिससे कि इसे लघु अथवा वृहद उद्योग बने, देखिए चित्तौड़गढ़ से स्पेशल रिपोर्ट...

hub of desi jaggery, chittorgarh news
देसी गुड़ का हब बना देवरी
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:05 PM IST

चित्तौडगढ़. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देवरी गांव है. जो चित्तौडग़ढ़-उदयपुर फोरलेन पर स्थित है. पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां की विशेषता है कि यहां के गुड़ की मिठास दूर-दूर तक जाती है. यहां करीब आधा दर्जन गुड़ के भट्टे (चरकियां) हैं, जहां गन्ने से रस निकाल उसे गर्म कर गुड़ तैयार किया जाता है.

देसी गुड़ का हब बना देवरी, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा

काफी समय से यहां गुड़ का व्यवसाय चल रहा है तथा शुद्धता के मामले में देवरी के गुड़ की पहचान है, जो चित्तौडग़ढ़ जिले की सीमाओं से भी बाहर निकल कर कोसों दूर तक पहुंच गई है. यहां से गुड़ राजस्थान, मध्यप्रदेश व दिल्ली तक जाता है, साथ ही हाइवे होने के कारण ट्रकों के चालक तो रूकते ही हैं, आम राहगीर भी अपने वाहन रोक गुड़ खरीद कर ले जाते हैं. यूं कहें कि गुड़ बनने के साथ ही बिकने के लिए निकल जाता है, लेकिन यहां किसान स्वयं की गन्ने की बुवाई करते हैं तो आस-पास के क्षेत्रों से गन्ना खरीद कर भी लाते है. पांच सौ रूपए का एक क्विंटल तक गन्ना खरीदना पड़ता है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: चमत्कारिक तालाब! 400 सालों से कभी नहीं सूखा

यहां गुड़ का उत्पादन करने वालों के सामने कई चुनौतियों हैं, जिसके चलते वे इसे लघु अथवा वृहद उद्योग का रूप नहीं दे पा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ी बाधा है सरकारी मदद की. एक दिन में एक चरखी पर 50 क्विंटल गन्ने तक का गुड़ निकाला जा सकता है.इसके लिए इन्होंने पम्पसेट लगा रखे हैं,लेकिन स्टॉक करने के लिए इनके पास कोई गोदाम नहीं है. खेती में अधिक लागत लगा कर ज्यादा प्रोडक्शन जमा करें,इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में किसान गन्ने की अधिक बुवाई कर ज्यादा गुड़ तैयार करें, ऐसा कुछ नहीं है. ऐसे में गन्ना उत्पादन करने वाले किसान अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं. एक-दो को छोड़ कर शेष उत्पादक गुड़ निकाल कर अपने घरों में रखते हैं. इसका कारण यह है कि विवाह सीजन में गुड़ की डिमांड अधिक रहती है. ऐसे में इन्हें गुड़ एकत्रित कर भी रखना पड़ता है, लेकिन स्थान की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं. किसानों को जो मेहनत का मूल्य मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है.

चित्तौडगढ़. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देवरी गांव है. जो चित्तौडग़ढ़-उदयपुर फोरलेन पर स्थित है. पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां की विशेषता है कि यहां के गुड़ की मिठास दूर-दूर तक जाती है. यहां करीब आधा दर्जन गुड़ के भट्टे (चरकियां) हैं, जहां गन्ने से रस निकाल उसे गर्म कर गुड़ तैयार किया जाता है.

देसी गुड़ का हब बना देवरी, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पढ़ें- स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा

काफी समय से यहां गुड़ का व्यवसाय चल रहा है तथा शुद्धता के मामले में देवरी के गुड़ की पहचान है, जो चित्तौडग़ढ़ जिले की सीमाओं से भी बाहर निकल कर कोसों दूर तक पहुंच गई है. यहां से गुड़ राजस्थान, मध्यप्रदेश व दिल्ली तक जाता है, साथ ही हाइवे होने के कारण ट्रकों के चालक तो रूकते ही हैं, आम राहगीर भी अपने वाहन रोक गुड़ खरीद कर ले जाते हैं. यूं कहें कि गुड़ बनने के साथ ही बिकने के लिए निकल जाता है, लेकिन यहां किसान स्वयं की गन्ने की बुवाई करते हैं तो आस-पास के क्षेत्रों से गन्ना खरीद कर भी लाते है. पांच सौ रूपए का एक क्विंटल तक गन्ना खरीदना पड़ता है.

पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: चमत्कारिक तालाब! 400 सालों से कभी नहीं सूखा

यहां गुड़ का उत्पादन करने वालों के सामने कई चुनौतियों हैं, जिसके चलते वे इसे लघु अथवा वृहद उद्योग का रूप नहीं दे पा रहे हैं. इसमें सबसे बड़ी बाधा है सरकारी मदद की. एक दिन में एक चरखी पर 50 क्विंटल गन्ने तक का गुड़ निकाला जा सकता है.इसके लिए इन्होंने पम्पसेट लगा रखे हैं,लेकिन स्टॉक करने के लिए इनके पास कोई गोदाम नहीं है. खेती में अधिक लागत लगा कर ज्यादा प्रोडक्शन जमा करें,इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में किसान गन्ने की अधिक बुवाई कर ज्यादा गुड़ तैयार करें, ऐसा कुछ नहीं है. ऐसे में गन्ना उत्पादन करने वाले किसान अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं. एक-दो को छोड़ कर शेष उत्पादक गुड़ निकाल कर अपने घरों में रखते हैं. इसका कारण यह है कि विवाह सीजन में गुड़ की डिमांड अधिक रहती है. ऐसे में इन्हें गुड़ एकत्रित कर भी रखना पड़ता है, लेकिन स्थान की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं. किसानों को जो मेहनत का मूल्य मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है.

Intro:चित्तौडग़ढ़। जिले में स्थित देवरी कस्बा देसी गुड का हब के रूप में पहचान रखने लगा है। इसका कारण यह है कि यहां शुद्ध एवं ताजा गुड उपलब्ध होता है। सबसे बड़ी बात यह कि गुड बनाने की किसी भी प्रक्रिया में केमिकल अथवा ऐसे किसी वस्तु का उपयोग नहीं होता, जिससे कि शरीर के लिए हानिकारक हो। देवरी के गुड की मिठास दूर तक जाती है, लेकिन क्षेत्र के लोगों की मांग है कि गुड इस उद्योग को सरकारी मदद मिल सके जिससे कि इसे लघु अथवा वृहद उद्योग बना सके।Body:जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर देवरी गांव है, जो चित्तौडग़ढ़-उदयपुर फोरलेन पर स्थित है। पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद यहां की विशेषता है कि यहां के गुड की मिठास दूर-दूर तक जाती है। यहां करीब आधा दर्जन गुड के भट्टे (चरकियां) हैं, जहां गन्ने से रस निकाल उसे गर्म कर गुड तैयार किया जाता है। काफी समय से यहां गुड का व्यवसाय चल रहा है तथा शुद्धता के मामले में देवरी के गुड की पहचान है, जो चित्तौडग़ढ़ जिले की सीमाओं से भी बाहर निकल कर कोसों दूर तक पहुंच गई है। यहां से गुड राजस्थान, मध्यप्रदेश व दिल्ली तक जाता है। साथ ही हाइवे होने के कारण ट्रकों के चालक तो रूकते ही हैं, आम राहगिर भी अपने वाहन रोक गुड खरीद कर ले जाते हैं। यूं कहें कि गुड बनने के साथ ही बिकने के लिए निकल जाता है। लेकिन यहां किसान स्वयं की गन्ने की बुवाई करते हैं तो आस-पास के क्षेत्रों से गन्ना खरीद कर भी लाते है। पांच सौ रूपए का एक क्विंटल तक गन्ना खरीदना पड़ता है। यहां गुड का उत्पादन करने वालों के सामने कई चुनौतियों हैं, जिसके चलते वे इसे लघु अथवा वृहद उद्योग का रूप नहीं दे पा रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बाधा है सरकारी मदद की। एक दिन में एक चरखी पर ५० क्विंटल गन्ने तक का गुड निकाला जा सकता है। इसके लिए इन्होंने पम्पसेट लगा रखे हैं लेकिन स्टॉक करने के लिए इनके पास कोई गोदाम नहीं है। खेती में अधिक लागत लगा कर ज्यादा प्रोडक्शन जमा करें इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में किसान गन्ने की अधिक बुवाई कर ज्यादा गुड तैयार करें, ऐसा कुछ नहीं है। ऐसे में गन्ना उत्पादन करने वाले किसान अपनी क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाते हैं। एक-दो को छोड़ कर शेष उत्पादक गुड निकाल कर अपने घरों में रखते हैं। इसका कारण यह है कि विवाह सीजन में गुड की डिमांड अधिक रहती है। ऐसे में इन्हें गुड एकत्रित कर भी रखना पड़ता है लेकिन स्थान की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में किसानों को जो मेहनत का मूल्य मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है। अब यह आने वाला समय ही बताएगा कि गुड उत्पादन करने वाले किसानों को कब सरकारी सम्बल मिल पाएगा और वे अपने काम को व्यवसाय का रूप दे पाएंगे।Conclusion:
बाईट - 01. कालूराम गाडरी, किसान
02. भगवतीलाल शर्मा, किसान व गुड उत्पादक
03. अखिल तिवारी, पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.