ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime News: प्रेम कंवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 2 हजार का घोषित था इनाम - आरोपी के पोस्टर भी चिपकाए गए

राजस्थान की चित्तौड़गढ़ पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे हत्यारोपी को काफी मशक्कत के बाद मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चित्तौड़गढ़ में मोबाइल बंद करके फरार हो गया था. उसके ऊपर पुलिस ने 2 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.

main accused of prem kanwar murder case arrested
प्रेम कंवर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 3:29 PM IST

चित्तौड़गढ़. विजयपुर थाना अंतर्गत पचूंडल गांव में एक महिला का सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी तक आखिरकार पुलिस पहुंच ही गई. पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और हुलिया बदलकर मध्यप्रदेश में मजदूरी कर रहा था. ऐसे में जिला पुलिस ने फरार घोषित करते हुए उसपर 2000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने तकनीकी मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस आउट की और उसे मध्यप्रदेश के पीतमपुर इलाके से दबोच लिया.

विशेष टीम का किया गया था गठनः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 फरवरी को विजयपुर के पचूंडल गांव में अपने पीहर में रह रही महिला प्रेम कंवर की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी हमेरलाल द्वारा जांच की गई. प्रकरण के शीघ्र खुलासे और निस्तारण के लिए गंगरार सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. थानाधिकारी हमेरलाल, ASI सुरेशगिरी, कांस्टेबल सतीश कुमार, रणजीत सिंह, जोगेंद्र, अमित कुमार, राहुल व अरुण कुमार एवं साईबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, कांस्टेबल रामावतार, गणपत व कमलेश द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं कॉल डिटेल विश्लेषण के आधार पर संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश की गई.

ये भी पढ़ेंः Kota Crime News: पड़ोसी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

आरोपी के पोस्टर भी चिपकाए गएः संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में तथ्य सामने आये कि घटना के बाद से ही आरोपी पचूंडल निवासी भारत सिंह पुत्र गणपतसिंह पंवार राजपूत फरार है. आरोपी भारत सिंह घटना के बाद रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ पर अपना मोबाइल बेच कर फरार हो गया था. आरोपी की चितौड़गढ़, चन्देरिया, भीलवाड़ा, उदयपुर, रतलाम, नीमच, मन्दसौर, जावरा, उज्जैन, इन्दौर, पीथमपुर, धार एमपी में संभावित स्थानों पर तलाश की गई. पीथमपुर जिला धार एमपी में पूर्व में भारत सिंह माइंस एरिया, होटलों, ढाबों, कम्पनियों में काम कर चुका था. ऐसे में उसकी वहां पर भी तलाश की गई. लगातार तलाश में आरोपी भारत सिंह का कोई पता नहीं चलने की वजह से आरोपी के पम्पलेप प्रिंट करवा संभावित एवं मुख्य स्थानों पर चिपकाए गये. आरोपी की सूचना देने व गिरफ्तार करवाने पर दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई.

ये भी पढे़ंः झुंझूनू: हत्या कर गुजरात फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

आरोपी ने बदल लिया था हुलियाः टीम के लगातार एक सप्ताह तक सघन तलाशी के दौरान सेक्टर 01 पीथमपुर जिला धार एमपी में भारत सिंह का पता चला. वह कंपनी में अपनी पहचान छिपाने के लिए दूसरे व्यक्ति के नाम से कार्य कर रहा था. इसके अलावा वह सिर एवं दाढ़ी के बाल कटवाकर, मूंछे बढ़ाकर सिर पर कैप लगाकर रहने लगा था. उसके पूरी तरह अपना हुलिया बदलने की सूचना मिली थी. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीथमपुर से उसे दबोच लिया. मनोवैज्ञानिक तरीके एवं गहनता से पूछताछ की गई तो स्वयं द्वारा घटना कारित करना उसने कुबूल किया. प्रकरण को ट्रेस आउट करने में विशेष डीएसपी गंगरार भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी व कांस्टेबल कमलेश की भूमिका विशेष रही. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी टीम में थानाधिकारी हमेरलाल, कांस्टेबल सतीश कुमार, रणजीतसिंह व जोगेन्द्र भी शामिल थे.

चित्तौड़गढ़. विजयपुर थाना अंतर्गत पचूंडल गांव में एक महिला का सिर धड़ से अलग कर निर्मम हत्या करने के मुख्य आरोपी तक आखिरकार पुलिस पहुंच ही गई. पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया और हुलिया बदलकर मध्यप्रदेश में मजदूरी कर रहा था. ऐसे में जिला पुलिस ने फरार घोषित करते हुए उसपर 2000 रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. पुलिस ने तकनीकी मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस आउट की और उसे मध्यप्रदेश के पीतमपुर इलाके से दबोच लिया.

विशेष टीम का किया गया था गठनः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 फरवरी को विजयपुर के पचूंडल गांव में अपने पीहर में रह रही महिला प्रेम कंवर की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी हमेरलाल द्वारा जांच की गई. प्रकरण के शीघ्र खुलासे और निस्तारण के लिए गंगरार सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. थानाधिकारी हमेरलाल, ASI सुरेशगिरी, कांस्टेबल सतीश कुमार, रणजीत सिंह, जोगेंद्र, अमित कुमार, राहुल व अरुण कुमार एवं साईबर सेल के हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, कांस्टेबल रामावतार, गणपत व कमलेश द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं कॉल डिटेल विश्लेषण के आधार पर संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश की गई.

ये भी पढ़ेंः Kota Crime News: पड़ोसी की हत्या के आरोप में 3 भाई गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई धाराएं

आरोपी के पोस्टर भी चिपकाए गएः संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ में तथ्य सामने आये कि घटना के बाद से ही आरोपी पचूंडल निवासी भारत सिंह पुत्र गणपतसिंह पंवार राजपूत फरार है. आरोपी भारत सिंह घटना के बाद रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ पर अपना मोबाइल बेच कर फरार हो गया था. आरोपी की चितौड़गढ़, चन्देरिया, भीलवाड़ा, उदयपुर, रतलाम, नीमच, मन्दसौर, जावरा, उज्जैन, इन्दौर, पीथमपुर, धार एमपी में संभावित स्थानों पर तलाश की गई. पीथमपुर जिला धार एमपी में पूर्व में भारत सिंह माइंस एरिया, होटलों, ढाबों, कम्पनियों में काम कर चुका था. ऐसे में उसकी वहां पर भी तलाश की गई. लगातार तलाश में आरोपी भारत सिंह का कोई पता नहीं चलने की वजह से आरोपी के पम्पलेप प्रिंट करवा संभावित एवं मुख्य स्थानों पर चिपकाए गये. आरोपी की सूचना देने व गिरफ्तार करवाने पर दो हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई.

ये भी पढे़ंः झुंझूनू: हत्या कर गुजरात फरार हो गए थे आरोपी, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

आरोपी ने बदल लिया था हुलियाः टीम के लगातार एक सप्ताह तक सघन तलाशी के दौरान सेक्टर 01 पीथमपुर जिला धार एमपी में भारत सिंह का पता चला. वह कंपनी में अपनी पहचान छिपाने के लिए दूसरे व्यक्ति के नाम से कार्य कर रहा था. इसके अलावा वह सिर एवं दाढ़ी के बाल कटवाकर, मूंछे बढ़ाकर सिर पर कैप लगाकर रहने लगा था. उसके पूरी तरह अपना हुलिया बदलने की सूचना मिली थी. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीथमपुर से उसे दबोच लिया. मनोवैज्ञानिक तरीके एवं गहनता से पूछताछ की गई तो स्वयं द्वारा घटना कारित करना उसने कुबूल किया. प्रकरण को ट्रेस आउट करने में विशेष डीएसपी गंगरार भवानी सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार सोनी व कांस्टेबल कमलेश की भूमिका विशेष रही. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी टीम में थानाधिकारी हमेरलाल, कांस्टेबल सतीश कुमार, रणजीतसिंह व जोगेन्द्र भी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.