चित्तौड़गढ़. कोतवाली पुलिस थाने से चैन स्नैचिंग का एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना से कोतवाली के साथ-साथ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उसकी तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं, लेकिन रात तक कोई सफलता नहीं मिली थी.
उदयपुर जेल से लाया गया था आरोपीः पुलिस सूत्रों के अनुसार चैन स्नैचिंग के एक मामले में विजय नामक आरोपी के उदयपुर जेल में होने की सूचना मिली थी. उसके आधार पर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार करके यहां लाई थी. यहां लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए थे. न्यायालय से पुलिस आरोपी को कोतवाली थाने ले आई थीं. जहां पुलिस जाप्ते को गच्चा देकर विजय वहां से फरार हो गया. जैसे ही इसका पता चला कोतवाली पुलिस थाने मैं खलबली मच गई. पुलिस की टीमें चारों दिशाओं में फैल गईं. तमाम मशक्कत के बाद भी बदमाश रात तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.
ये भी पढ़ेंः Bharatpur Crime News:रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी, दोनों आरोपी फरार
पुलिस को रात तक नहीं मिला सुरागः थाना प्रभारी विक्रम सिंह सहित पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुईं हैं. पुलिस ने मुखबिरों का भी जाल बिछाया हुआ है, लेकिन रात तक फरार हुए मुजरिम का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विजय को चैन स्नैचिंग के एक मामले में लाया गया था. न्यायालय से कोतवाली पहुंचने के बाद वह चकमा देकर फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं. ऐसी सूचना मिली है कि आरोपी कोटा का रहना वाले है शायद वह वहीं गया होगा. ऐसे में उसके नाते रिश्तेदारों सहित संदिग्ध ठिकानों पर भी उसकी तलाश की जा रही है.