चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप की तलाशी ली. इसमें पांच लाख से ज्यादा की नकदी के अलावा छह टायर बरामद किए हैं. पुलिस ने नकदी और टायर जब्त कर लिए हैं. मामले में तीन आरोपियों को भी शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि हाईवे पर लूट और चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेडा सदर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के नेतृत्व में गश्त कर नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान बाड़ोली माधोसिंह चौराहा पर एक पिकअप खड़ी हुई थी. इसके पास तीन व्यक्ति आपस में लडाई-झगड़ा कर रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देख कर पिकअप में बैठ कर नीमच की तरफ भागने लगे. संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने पिकअप के आगे लगा कर रोका.
पढ़ें. लॉटरी के नाम पर राशि दोगुना करने का झांसा, घर बुलाकर महिला से दुष्कर्म
पिकअप रुकते ही आरोपी भागने लगे तभी तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने एमपी के मंदसौर जिले के नारायणी खेड़ा उर्फ सेमरोल खेड़ा निवासी द्वारका बागरिया (बागरी), श्यामगढ़ निवासी मोहन चन्द्रवंशी तथा नारायणीखेड़ा निवासी राधेश्याम बागरी को पकड़ा है. पिकअप की तलाशी ली गई तो काले रंग का बैग पड़ा मिला. इसमें कुल 5 लाख 2 हजार रुपए मिले. पिकअप के पीछे अन्दर 06 टायर रिम सहित मिले.
पुलिस ने द्वारका, मोहन, राधेश्याम से उक्त रुपयों व टायरों के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए हैं. इस पर नकदी व टायर को धारा 102 में जब्त किये हैं. द्वारका, मोहन, राधेश्याम को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.