ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का डोडा चूरा पकड़ा - smuggler arrested

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा चूरा की खेप पकड़ी है. पुलिस ने कार्रवाई में करीब 13 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इनमें से एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस,  डोडा चूरा ,  तस्कर गिरफ्तार,  चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh Police, doda sawdust , smuggler arrested , Chittaurgarh News
चित्तौड़गढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:36 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार देर रात व गुरुवार को 2 पुलिस थानों की टीम ने ने कार्रवाई में करीब 13 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. बस्सी थाना पुलिस ने दो कार्रवाई में 13 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को सारण चौराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी की थी. इस दौरान लक्ष्मीपुरा की ओर से एक बिना नंबरी पिकअप आती दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस नाकाबंदी को देख घुमा कर भागने लगा. पुलिस जाप्ते ने निजी बाइक से पीछा कर पिकअप को रोका. पुलिस ने इसमें बैठे बस्सी निवासी फारुख खां पठान तथा भीलवाड़ा जिले के सूटेपा हाल खानिया बस्ती बस्सी निवासी अनीश मोहम्मद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेकर 41 कट्टों में भरा 8 क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

पढ़ें: कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 1 लाख रुपए से अधिक की ठगी, ठग जामताड़ा से गिरफ्तार

वहीं बस्सी थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ गुरुवार को डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. संयुक्त पुलिस जाप्ते ने गुसाईं खेड़ा पहुंच कर नाकाबंदी की. इस दौरान एक पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया गया. इस पर नाकाबंदी से पहले ही पिकअप छोड़ कर चालक जंगल की ओर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसके अंदर कुल 26 कट्टे भरे हुए थे, जिसमें 5 क्विंटल 32 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार देर रात व गुरुवार को 2 पुलिस थानों की टीम ने ने कार्रवाई में करीब 13 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है. बस्सी थाना पुलिस ने दो कार्रवाई में 13 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इन मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को सारण चौराहे पर पहुंच कर नाकाबंदी की थी. इस दौरान लक्ष्मीपुरा की ओर से एक बिना नंबरी पिकअप आती दिखाई दी, जिसका चालक पुलिस नाकाबंदी को देख घुमा कर भागने लगा. पुलिस जाप्ते ने निजी बाइक से पीछा कर पिकअप को रोका. पुलिस ने इसमें बैठे बस्सी निवासी फारुख खां पठान तथा भीलवाड़ा जिले के सूटेपा हाल खानिया बस्ती बस्सी निवासी अनीश मोहम्मद को गिरफ्तार किया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेकर 41 कट्टों में भरा 8 क्विंटल 28 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

पढ़ें: कस्टमर केयर अधिकारी बनकर 1 लाख रुपए से अधिक की ठगी, ठग जामताड़ा से गिरफ्तार

वहीं बस्सी थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ गुरुवार को डोडा चूरा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. संयुक्त पुलिस जाप्ते ने गुसाईं खेड़ा पहुंच कर नाकाबंदी की. इस दौरान एक पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया गया. इस पर नाकाबंदी से पहले ही पिकअप छोड़ कर चालक जंगल की ओर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसके अंदर कुल 26 कट्टे भरे हुए थे, जिसमें 5 क्विंटल 32 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ. इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.