चित्तौड़गढ़. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा दौर गुरुवार से शुरू हो गया. इस चरण में राजस्व विभाग के कार्मिकों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में इसकी शुरुआत जिला कलेक्टर केके शर्मा के वैक्सीनेशन के साथ हुई. इसके साथ ही उपखंड मुख्यालयों पर संबंधित उपखंड अधिकारियों का भी सबसे पहले वैक्सीनेशन किया गया.
इसके बाद अन्य कार्मिकों के टीकाकरण का दौर शुरू हो गया. वैक्सीनेशन के लिए जिला कलेक्टर केके शर्मा निर्धारित समय पर अधिकारियों के साथ सांवरिया जी चिकित्सालय स्थित जीएनएम सेंटर पहुंचे, जहां व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद अपने विभाग के कर्मचारियों के मोटिवेशन के लिए सबसे पहले टीकाकरण करवाया. जीएनएम सेंटर पहुंचने के बाद उन्होंने बाकायदा अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद जिला कलेक्टर वैक्सीनेशन रूम पहुंचे, जहां नर्सिंग कर्मचारियों ने उन्हें टीका लगाया और आगे की सावधानियों के बारे में भी सलाह दी. यहां से जिला कलेक्टर सीधे रेस्ट रूम पहुंचे, जहां आधा घंटे तक बकायदा डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें मॉनिटरिंग में रखा गया.
यह भी पढ़ें. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया पहला टीका
वैक्सीनेशन के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कलेक्टर केके शर्मा ने कहा कि टीका लगवा कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. साथ ही आमजन से अपील की कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है और जब भी उनकी बारी आए, बिना किसी डर के टीका लगवाए. उनके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, राजस्व प्राधिकारी सी डी चरण और उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई ने भी टीका लगवाया.
इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, आरसीएचओ डॉक्टर हरीश उपाध्याय मौजूद रहे. बता दें कि वैक्सीनेशन के इस दूसरे दौर के लिए जिले भर में 13 बूथ बनाए गए हैं. जिनमें तीन जिला मुख्यालय पर स्थित है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में उपखंड स्तर पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में राजस्व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इस चरण में 743 राजस्व कार्मिकों को टीके के लिए चिन्हित किया गया है.