ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन ने चित्तौड़गढ़ में दो स्थानों पर रुकवाया बाल विवाह - child marriage

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों जिले में बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.

बाल विवाह  राजस्थान में बाल विवाह  बाल विवाह रुकवाया  चित्तौड़गढ़ न्यूज  Chittorgarh News  Child Line Chittorgarh  Child marriage stopped  child marriage  Child marriage in rajasthan
दो स्थानों पर रुकवाया बाल विवाह
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. जिले में चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.

चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ के निदेशक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र और बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र से 1098 पर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी. पारसोली थाना क्षेत्र के गांवों में दो अलग-अलग परिवार नाबालिग बच्चों का विवाह कर रहे हैं. सूचनाकर्ता ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बालिका का विवाह किया जा रहा है. सूचना पर जिला समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने पारसोली थानाधिकारी को बाल विवाह की जानकारी दी. इस पर थानाधिकारी के निर्देश पर टीम बालिका के घर पर पहुंची और बालिका के परिजनों को विवाह नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों को किया पाबंद

इधर, एक अन्य मामले में सूचनाकर्ता की सूचना बड़ीसादड़ी थाने को दी गई. उनके थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल के बालक की शादी होने जा रही है. इस पर थाने के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह मौके पर पहुंचे और टीम ने उम्र को लेकर दस्तावेजों की जांच की गई. इसमें कक्षा 10 की मार्कशीट में बालक की उम्र कम पाई गई. इस पर प्रशासनिक टीम ने बालक के परिजनों को पाबंद किया और बोला कि वो विवाह 21 साल की आयु से पहले न करे. यदि वो फिर भी ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनिय- 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण के बावजूद इन दिनों बड़ी संख्या में विवाह समारोह हो रहे हैं. इन सभी के बीच बाल विवाह भी हो रहे हैं. जिले में चाइल्ड लाइन जिला पुलिस के सहयोग से बाल विवाह रुकवाने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार को भी दो अलग-अलग स्थानों पर बाल विवाह रुकवाए गए हैं.

चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ के निदेशक भोजराज सिंह पदमपुरा ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र और बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र से 1098 पर चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी. पारसोली थाना क्षेत्र के गांवों में दो अलग-अलग परिवार नाबालिग बच्चों का विवाह कर रहे हैं. सूचनाकर्ता ने बताया, पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बालिका का विवाह किया जा रहा है. सूचना पर जिला समन्वयक भूपेन्द्र सिंह ने पारसोली थानाधिकारी को बाल विवाह की जानकारी दी. इस पर थानाधिकारी के निर्देश पर टीम बालिका के घर पर पहुंची और बालिका के परिजनों को विवाह नहीं करने को लेकर पाबंद किया गया.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह, परिजनों को किया पाबंद

इधर, एक अन्य मामले में सूचनाकर्ता की सूचना बड़ीसादड़ी थाने को दी गई. उनके थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 साल के बालक की शादी होने जा रही है. इस पर थाने के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह मौके पर पहुंचे और टीम ने उम्र को लेकर दस्तावेजों की जांच की गई. इसमें कक्षा 10 की मार्कशीट में बालक की उम्र कम पाई गई. इस पर प्रशासनिक टीम ने बालक के परिजनों को पाबंद किया और बोला कि वो विवाह 21 साल की आयु से पहले न करे. यदि वो फिर भी ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनिय- 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.