चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की और से शहर के जोन संख्या 4 में आने वाले सेंती एवं मधुबन की आंतरिक सड़कों पर सड़क रिकारपेंटिग का कार्य करवाया है रहा है.नगर परिषद की आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को सभापति संदीप शर्मा ने निरीक्षण करते हुए मौके पर तकनीकी अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने एवं कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: अलवर : उपखंड अधिकारी कोविड चेक पोस्टों का लिया जायजा, लापरवाह रोडवेज चालक और परिचालकों के काटे चालान
यह सड़क बरसात के कारण काफी समय से जीर्ण-शीर्ण होकर इस पर आमजन का आवागमन बाधित हो रहा था. सड़क क्षतिग्रस्त होने से उस पर धूल मिट्टी उड़ती थी. इसे लेकर सभापति संदीप शर्मा ने सम्पूर्ण जोन संख्या 4 में सड़क रिकार्पेटिंग कराने जाने के निर्देश दिए गए थे. इसकी पालना में सम्बंधित ठेकेदार ने कार्य शुरू कर दिया था. कार्य की प्रगति जानने के लिए सभापति संदीप शर्मा ने गुरुवार को उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक अभियन्ता शुकदेव पटेल, कनिष्ठ अभियन्ता हरिमोहन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे.
पर्यावरण स्थल बचाने को आगे आए पर्यावरण प्रेमी
रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा तहसील के भंडारनाडी में करीबन 4 साल पहले स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों एवं ग्रामीणों द्वारा 300 पौधे एवं पक्षियों के लिए चबूतरा का निर्माण करवाया गया था. इसके चारों ओर ग्रामीणों द्वारा जाली लगाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा की गई थी. जिसे बचाने के क्रम में कांग्रेस नेता परसराम ढाका के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा.
सेवाड़ा गांव में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन
रानीवाड़ा निकटवर्ती सेवाड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालार नाडी में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ. चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश विश्नोई ने बताया कि शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला एवं पुरुषों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की आयु वाली महिलाएं व पुरुष जो गंभीर रूप से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें भी टीका लगाया गया. उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा.