चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने महिला अत्याचार और बलात्कार के मामलों में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष अभियान 'आवाज' की प्रदेशभर में शुरुआत की है. चित्तौड़गढ़ में भी जिला मुख्यालय पर इस अभियान का आगाज हुआ. इसमें पुलिस अधिकारियों ने स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारियों के साथ अभियान के पोस्टर का विमोचन किया. बता दें कि आगामी एक माह तक महिला अत्याचार के मामलों पर यह विशेष जागरूकता अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों और कानूनों के प्रति सजग करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने, युवाओं और बालकों में महिला सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान 'आवाज' चलाया जा रहा है.
इस अभियान के प्रथम माह में 13 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2020 तक महिला अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानूनी जागरूकता और युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में आम जनता से अपील की है कि इस तरह की जागरूकता लाने संबंधी आपके अपने पोस्टर, बैनर, स्लोग्न, विडियो, फुटेज, पम्पलेट सुझाव सहित आगामी दो दिवस में पुलिस नियंत्रण कक्ष चित्तौड़गढ़ के व्हाट्सअप नम्बर 7300453344 या पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ईमेल आईडी mobcgh@gmail.com पर भेज सकते हैं.
पढ़ेंः जयपुर में हर वार्ड के लिए अगल वादा पत्र जारी करेगी कांग्रेस : खाचरियावास
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से पूरे जिले में एक माह तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इसका उद्देश्य प्रत्येक बालिका और महिला निडर बनें, इनकी आवाज बुलंद हो, प्रत्येक महिला और बालिका को सम्मान मिले, प्रत्येक महिला और बालिका स्वयं का रक्षण कर सके, प्रत्येक महिला और बालिका अपने मन की बात कह सके और महिला और बालिका के लिए सुरक्षात्मक वातावरण का निर्माण हो. इस दौरान पोस्टर का विमोचन पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने किया.