चितौड़गढ़. जिले के बिजयपुर कस्बे में एक व्यवसायी पर हमला करनेके मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है.
![Chittorgarh Latest News, Attack on businessman in Chittorgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-06-rewardcrookarrested-vio-10194_30082020201240_3008f_1598798560_659.jpg)
बिजयपुर थाना प्रभारी महेन्द्र मारू ने बताया कि कस्बे के व्यापारी दिनेश धाकड़ ने रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में उसने बताया कि वह और उसका एक साथी दुकान पर बैठा था, तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार अमरपुरा में भगवान का शोभायात्रा निकाला जा रहा था, उसी समय ढोल और डीजे को लेकर अमरपुरा सरपंच प्रतिनिधि भरत धाकड़ और पप्पू धाकड़ ने व्यापारी दिनेश सहित मित्रों के साथ गाली-गलौच की थी. ऐसे में व्यवसायी दिनेश धाकड़ ने सरपंच प्रतिनिधि और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया था.
पढ़ें- घर में सो रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला, बेटे की मौके पर मौत, मां की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने भी बदमाशों का पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने बस्सी बाजार से होते हुए राजमार्ग पर दीपक धाकड़ और राजन मीणा निवासी निंबाहेड़ा को हिरासत में लिया है. बिजयपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
1 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ में स्मैक तस्करी के मामले में करीब 1 साल से फरार चल रहे 2 हजार रुपए के इनामी बदमाश को चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम ने हिरासत में लिया. टीम ने बदमाश को कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है. आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि 24 अगस्त 2019 को विनोद कुमार थानाथिकारी बस्सी ने एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य प्रकरण में गिरफ्तार कालू की सूचना पर सुरेश उर्फ भोंना सिंधी पुत्र मंगाराम सिंधी निवासी चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुरेश सिंधी के घर से 450 ग्राम स्मैक और देसी पिस्टल सहित 4 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे. सुरेश सिंधी ने पूछताछ पर उक्त स्मैक महिपाल सिंह से खरीद कर लाना बताया था. वहीं, आरोपी महिपाल सिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.