चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाली तुलसी कॉलोनी निवासी ऑटो मोबाइल व्यवसायी अनूप धोखा के मकान पर गत 26 जनवरी को दिन-दहाड़े चोरी की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने अनुसंधान के बाद अजमेर जिले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. साथ ही चोरी का माल खरीदने के आरोप में एक सर्राफा व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया.
चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का माल केकड़ी निवासी संजय उर्फ पप्पू सोनी को भी दिया है. इस पर पुलिस ने अजमेर जिले के केकड़ी में सरसड़ी गेट निवासी संजय उर्फ पप्पू पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसे न्यायालय में पेश किया, जहां से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. पुलिस संजय उर्फ पप्पू सोनी से चोरी का माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: फिर अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर कसा शिकंजा, छह डम्पर पकड़े
गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल व्यवसाई के यहां हुई करीब एक करोड़ की चोरी के मामले में पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों और एक सर्राफा व्यवसाई से पुलिस ने 17 लाख रुपए की नकदी, 1 किलो सोने के आभूषण व गिन्नी तथा 15 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद कर चुकी है.