चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ होते हुए सांवरिया जी (Om Mathur In Sanwariya Seth Mandir) पहुंचे. यहां बुधवार सुबह उन्होंने भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन किए और देश के लोगों की खुशहाली की कामना की. इससे पूर्व उनका मंदिर मंडल की ओर से उपरना ओढ़ाकर और भगवान सांवरिया सेठ की तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी माथुर ने एक सवाल पर दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में पार्टी फिर से सरकार बनाएगी.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को लेकर जो धारणा बनी हुई है कि एक बार चुनाव में कांग्रेस तो दूसरे में (Om Mathur On Himachal elections Result) बीजेपी, इस विधानसभा चुनाव में यह धारणा टूटेगी और भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने में कामयाब होगी. गुजरात चुनाव पर कहा कि पार्टी फिर से अपनी सरकार बना रही है और इन चुनाव में पहले से भी ज्यादा सीटें लेकर पार्टी सत्ता में आएगी. अगले साल राजस्थान में होने वाले चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां भारी बहुमत से पार्टी जीत दर्ज करेगी. जनता कांग्रेस सरकार के कार्यकलापों से उकता चुकी है और भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही है.
चुनाव में सीएम चेहरे के मसले पर कहा कि चेहरा पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है और चुनाव में केवल मात्र कमल का फूल ही चेहरा होगा. इसके बाद माथुर निंबाहेड़ा के लिए रवाना हो गए जहां पार्टी की ओर से स्नेह मिलन समारोह रखा गया है.
माथुर समारोह में शिरकत के बाद उदयपुर रवाना होंगे. इस दौरान वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह राव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.