चितौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार को चित्तौड़गढ़ हाइवे पर मांगरोल गांव में सर्विस लेन पर गलत दिशा में आ रहे ट्रोले ने सामने से आ रही बाइक को चपेट (Biker death in road accident in Chittorgarh) में लिया. हादसे में गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रैफर किया, जहां एक की मौत हो गई है. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी में सामने आया कि चितौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा-चितौड़गढ़ फोरलेन की सर्विसलेन पर यह हादसा हुआ है. मांगरोल के यहां ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक सवार दोनों घायलों को उपचार के लिए पिकअप में लेकर निम्बाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय लाया गया.
पढ़ें: Degree Fraud In Jodhpur: आयुर्वेद डॉक्टरी में एडमिशन के नाम पर 6 लाख की ठगी, मामला दर्ज
यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में चितौड़गढ़ रैफर कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने और हालत नाजुक होने से दोनों को रैफर करना पड़ा. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने उप जिला चिकित्सालय पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
पढ़ें: fraud with Jodhpur teacher: ऑनलाइन कमाई के नाम पर शिक्षिका से 6 लाख से अधिक की ठगी
सहायक उप निरीक्षक निहालचंद ने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया था. यहां बबलू पुत्र भैरूलाल डांगी निवासी मेडी का अमराना की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल गणेश पुत्र रोडा निवासी मेडी का अमराना की हालत गम्भीर है. मृतक बबलू के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप कर दिया गया है. निम्बाहेड़ा पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया.