चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में लंबे समय से लंबित चल रही ब्लड सपरेशन यूनिट के संचालन को सरकार से मंजूरी मिल गई है. इससे जिले के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में काफी सुविधा होगी. यह अनुमति जिला कलक्टर केके शर्मा के अथक प्रयासों से चितौड़गढ़ को सौगात मिली है.
जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि बीते दिनों राज्य स्तर एवं गाजियाबाद की टीम ने जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड सेपरेशन यूनिट का निरीक्षण किया और मंगलवार को इसके संचालन की मंजूरी दी गई. श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय में राज्य सरकार ने 1 करोड़ रुपए की राशि से ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना की गई, जिसमें आदित्य सीमेन्ट शम्भुपुरा ने 18.50 लाख रूपये राशि की सेन्टीक्युजल मशीन का सहयोग दिया है.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ : दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने वाले 9 पंच गिरफ्तार...कोर्ट में होगी पेशी
ब्लड सेपरेशन युनिट संचालित होने से रेड ब्लड सेल, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा इत्यादि बीमारी के अनुसार उपलब्ध हो सकेगा. ब्लड सेपरेशन युनिट संचालन के लिए चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया. पीएमओ वैष्णव ने बताया कि बल्ड सेपरेशन युनिट का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा.