ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: प्रथम चरण में 10600 लोगों को लगेगी वैक्सीन, जिले भर में 82 बूथ तय

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए हरी झंडी मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चित्तौड़गढ़ में प्रथम फेज में 10600 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. इसके लिए जिले भर में 82 बूथ बनाए गए हैं.

Covid-19 Vaccination,  Corona vaccination in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन का दौर शनिवार से शुरू कर रही है. चित्तौड़गढ़ में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम फेज में 10 हजार 600 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.

वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में कुल 82 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से सात बूथ लॉन्चिंग साइट के अंतर्गत रखे गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय परिसर में संचालित हो रहे जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के आलावा जिले के रावतभाटा, कपासन, निंबाहेड़ा के इश्काबाद, भूपालसागर, कपासन और मंडफिया के सीएचसी सेंटर को चयनित किया गया है. यह सेंटर पूरे देश में चयन किए गए 5 हजार सेंटर में शामिल हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में प्रथम फेज में वैक्सीनेशन के लिए 10 हजार 600 लोगों का चयन किया गया है. साथ ही बताया कि जिले में वैक्सीन रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र और सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. फिलहाल वैक्सीन अभी आई नहीं है. लेकिन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

चित्तौड़गढ़. कोविड-19 से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन का दौर शनिवार से शुरू कर रही है. चित्तौड़गढ़ में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रथम फेज में 10 हजार 600 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.

वैक्सीनेशन के लिए जिले भर में कुल 82 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से सात बूथ लॉन्चिंग साइट के अंतर्गत रखे गए हैं. इनमें जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय परिसर में संचालित हो रहे जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के आलावा जिले के रावतभाटा, कपासन, निंबाहेड़ा के इश्काबाद, भूपालसागर, कपासन और मंडफिया के सीएचसी सेंटर को चयनित किया गया है. यह सेंटर पूरे देश में चयन किए गए 5 हजार सेंटर में शामिल हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में प्रथम फेज में वैक्सीनेशन के लिए 10 हजार 600 लोगों का चयन किया गया है. साथ ही बताया कि जिले में वैक्सीन रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पतंगें भी दे रही कोरोना से बचाव का संदेश...

इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र और सरकार की ओर से कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. फिलहाल वैक्सीन अभी आई नहीं है. लेकिन सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वेक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.